होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बीजापुर में सुरक्षा बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, घटनास्थल से IED बनाने का सामान बरामद

बीजापुर में सुरक्षा बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, घटनास्थल से IED बनाने का सामान बरामद

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़

CRPF 168 वीं बटालियन के जवानों ने ये कार्रवाई की है. घटनास्थल से भारी मात्रा में माओवादियों के सामान और IED बनाने का उप ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बासागुड़ा इलाके में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. सर्चिंग के बाद जवानों ने इलाके से नक्सली सामान और विस्फोटक बरामद करने का दावा किया है. CRPF 168वीं बटालियन के जवानों ने ये कार्रवाई की है.

    मिली जानकारी के मुताबिक बासागुड़ा थाना क्षेत्र में CRPF 168 वीं बटालियन के जवान शुक्रवार को सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान आउटपल्ली-कोरसगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही. जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.

    उधर मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके की सर्चिंग की. इस दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में माओवादियों के सामान और IED बनाने का उपकरण मिलने की बात कही जा रही है. जवानों के मुताबिक घटनास्थल पर खून के धब्बे भी मिले हैं. इसी आधार पर मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया जा रहा है.

    ये भी पढ़ें:

    VIDEO: अजीत जोगी ने दिया ये बड़ा बयान, इस सीट से लड़ सकते है चुनाव

    बालोद: फर्जी डिग्री से शिक्षाकर्मी कर रहे थे नौकरी, खुलासे के बाद नोटिस जारी

    कोण्डागांव में जवानों ने नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप किया ध्वस्त, सुरक्षा बल के हाथ लगे अहम दस्तावेज 

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स   

    Tags: Bijapur district, Bijapur news, Chhattisgarh news, Naxal, Naxal Movement in India, Naxal search operation

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें