होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बीजापुर में सर्चिंग से लौट रहे जवानों पर नक्‍सलियों का हमला, सब इंस्‍पेक्‍टर जख्‍मी

बीजापुर में सर्चिंग से लौट रहे जवानों पर नक्‍सलियों का हमला, सब इंस्‍पेक्‍टर जख्‍मी

मुडभेड़ में घायल सब इंस्‍पेक्‍टर अरुण मरकाम. फोटो : न्‍यूज18/ईटीवी

मुडभेड़ में घायल सब इंस्‍पेक्‍टर अरुण मरकाम. फोटो : न्‍यूज18/ईटीवी

छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्‍सलियों से मुठभेड़ में जिला पुलिस बल का एक सब इंस्‍पेक्‍टर मामूली रूप से घायल हो गया.

    छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान एक सर्चिंग से लौटते हुए जवानों पर नक्‍सलियों ने रविवार तड़के हमला बोल दिया. इस हमले के बाद पुलिस और नक्‍सलियों में मुठभेड़ हुई. इसमें जिला पुलिस बल का एक सब इंस्‍पेक्‍टर मामूली रूप से घायल हुआ है.

    बीजापुर पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने बताया कि पुलिस को कोतवाली थाना क्षेत्र के मुनगा के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर बासागुड़ा से डिस्ट्रिक्‍ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की एक संयुक्त पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना हुई.

    रविवार तड़के जब यह पार्टी जब सर्च ऑपरेशन खत्‍म कर लौट रही थी, तो मूंगा के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्‍सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. उन्‍होंने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर अरुण मरकाम के बाएं पैर की एड़ी में गोली लगने से वो मामूली रूप से घायल हुए हैं.

    पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने बताया कि घायल सब इंस्पेक्टर का जिला चिकित्सालय बीजापुर में ही इलाज चल रहा है. उनकी हालत सामान्‍य है. सब इंस्पेक्टर अरुण मरकाम बीजापुर जिले के उसूर थाने में पदस्थ हैं.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें