नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर.
छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीति पार्टियों के साथ ही प्रशासन ने भी चुनाव को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वन किया है. नक्सलियों ने जनता से विधानसभा चुनाव में शामिल नहीं होने की बात कही है. शुक्रवार को चुनाव के बहिष्कार के संबंध में नक्सलियों ने बैनर लगाए और पर्चे फेंके हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर में नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने बैनर लगाये हैं और पर्चे फेंके हैं. बैनर, पर्चे में नक्सलियों ने प्रदेश सरकार के साथ ही आरएसएस पर भी निशाना साधा है. बीजापुर में पेगड़ापल्ली-गोरला के बीच भारी मात्रा में नक्सल पर्चे फेंके गए हैं. नक्सलियों के बैनर व पर्चे मिलने से राहगीरों में दहशत का माहौल है. मद्देड़ पुलिस ने नक्सलियों के बैनर व पर्चों को जब्त कर लिया है. इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Election 2018, Bijapur news, Chhattisgarh news, Raipur news