सुरेश रैना की फाइल फोटो
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद बीजापुर जिले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. आयोग ने 11 शासकीय कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया है. 7 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक और वन मंत्री महेश गागडा के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना बीजापुर आये हुए थे. इस दौरान सुरेश रैना द्वारा यहा जिला स्तरीय क्रिकेट और वालीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ के साथ ही बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के राष्ट्रिय और अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया था.
सुरेश रैना के बीजापुर आने की खबर सुनते ही उनके सैंकड़ों प्रसंशक उन्हें देखने और उनसे मिलने कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इन प्रशंसकों में अलग अलग विभागों के 11 शासकीय कर्मचारी भी शामिल थे. कार्यक्रम में पहले से तैनात चुनाव आयोग के सर्विलेंस टीम के कैमरे में ये 11 कर्मचारी कैद हुए, जिसके बाद चुनाव आयोग ने भाजपा के इस राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले 11 शासकीय कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मिली जानकारी के अनुसार 11 में से अब तक 9 कर्मचारियों ने आयोग के इस नोटिस का जवाब दे दिया है.
यह भी पढ़ें: सर्वे: छत्तीसगढ़-राजस्थान और मध्य प्रदेश में BJP को करारा झटका, कांग्रेस की हो सकती है वापसी
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: बालोद में ग्रामीणों ने इसलिए दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: दुर्ग कलेक्टर के इस आदेश को पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Election 2018, Bijapur news, Chhattisgarh news, Election commission, Suresh raina