होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बीजापुर में 10-10 किलो के दो आईईडी बम बरामद

बीजापुर में 10-10 किलो के दो आईईडी बम बरामद

FILE PHOTO

FILE PHOTO

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बासागुडा थाना क्षेत्र के सारकेगुडा-तर्रेम मार्ग से पुलिस ने मओवादियेां द्वारा लगाए गए 10-10 कि ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बासागुडा थाना क्षेत्र के सारकेगुडा-तर्रेम मार्ग से पुलिस ने मओवादियेां द्वारा लगाए गए 10-10 किलो वजनी 2 बम बरामद किए हैं. दोनों बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय भी कर लिया गया है.

    पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ 168वीं बटालियन और कोबरा 204 बटालियन के जवानों की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग पर निकली हुई थी.

    न्यू तरेम स्थित सीआरपीएफ बेस कैंप से कुछ दूरी पर जवानों की नजर जमीन पर बिछी तार पर पड़ी, जिससे जवानों को उस इलाके में माओवादियों द्वारा बम प्लांट किए जाने का संदेह हुआ और जवानों ने बगैर किसी देरी के बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने दोनों बमों को बरामद कर निष्क्रिय किया.

    पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की साजिश को विफल कर दिया है. यह बासागुड़ा पुलिस की बड़ी सफलता है.

    पहले भी इस मार्ग से दर्जनों बम बरामद किए जा चुके हैं. लगातार आईईडी की खबर मिलने से जवान भी इन इलाकों फूंक-फूंक कर कदम रखते हैं. बम कब फटेगा कोई पता नहीं.

    Tags: Bijapur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें