होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बारिश का कहर: बाढ़ से अब तक 1500 एकड़ फसल बर्बाद, 3 करोड़ का नुकसान

बारिश का कहर: बाढ़ से अब तक 1500 एकड़ फसल बर्बाद, 3 करोड़ का नुकसान

छत्तीसगढ़ में बाढ़ से भारी तबाही

छत्तीसगढ़ में बाढ़ से भारी तबाही

एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश के बाद मद्देड़ पटनम इलाके में हुए बाढ़ के कहर से वहां का जनजीवन ही अस्त व्यस्त नहीं हुआ ब ...अधिक पढ़ें

    छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पटनम व मद्देड़ में बीते एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रशासन ने बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया है. आंकड़ों के अनुसार   पटनम और मद्देड़ इलाके में बादल के फटने से लगभग तीन करोड़ की क्षति हुई है. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते आई बाढ़ की चपेट में आकर सात सौ पशु बह गए, जबकि पांच सौ हेक्टेयर फसल भूमि पर रेत के जमा हो जाने से पंद्रह सौ एकड़ फसल को नुकसान पहुंचा है.

    इलाके में 65 मकान पूरी तरह ढह गए, जबकि 268 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. इस इलाके में निर्माणाधीन पुल-पुलियों, सिंचाई के तालाब और भवन भी इस बाढ़ की जद में आकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस बाढ़ में अब तक दो लोगों की मौत हो गई. वही दूसरी ओर मद्देड़ से पटनम के बीच करीब डेढ़ सौ मीटर लंबा नेशनल हाइवे भी आधा से ज्यादा बह गया, इससे आवागमन बाधित हो रहा है.

    एसडीएम डीसी बंजारे ने बताया कि बाढ़ से हुई क्षति का संपूर्ण आंकलन कर लिया गया है. पोटाकेबिन पेगड़ापल्ली में भवन, शौचालय, शयन सामग्री व पठन सामग्री 40 लाख, पुल-पुलिया 50 लाख, सिंचाई तालाब 50 लाख, फसल क्षति 60 लाख, पशु क्षति जिसमें छह सौ गाय-बैल, तीस भेड़, साठ बकरी 21 लाख, 65 मकान 72 लाख रुपये की क्षति हुई है.

    VIDEO: कोंडागांव में महामारी घोषित होने के बावजूद प्रशासन उदासीन



    बाढ़ से अब तक 3 करोड़ की क्षति का अनुमान लगाया गया है. वही बाढ़ से क्षतिग्रस्त पेगड़ापल्ली पोटाकेबिन के 273 बच्चों को सेंडापल्ली पोटाकेबिन में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां उनके लिए मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य जांच भी किया जा रहा है. बाढ़ के चैथे दिन बस्तर कमिश्नर केआर देवांगन व बीजापुर कलेक्टर केडी कुंजाम ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर तत्काल प्रभावित व पीड़ित लोगों को मुआवजा राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है.

    VIDEO: वाजपेयी जी की यादों को लेकर रायपुर में किया गया भव्य आयोजन



    एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश के बाद मद्देड़ पटनम इलाके में हुए बाढ़ के कहर से वहां का जनजीवन ही अस्त व्यस्त नहीं हुआ बल्कि आवागमन भी बाधित हुआ है. कई लोगों के मकान ढह गए, वहीं पटनम से पेगड़ापल्ली के मध्य राष्टीय राजमार्ग 63 करीब डेढ़ सौ मीटर आधे से ज्यादा बहकर बाढ़ में समां गया है. इसके अलावा अंदरूनी इलाकों को एनएच से जोड़ने वाली कई सड़कें बह जाने से लोग ब्लाक और जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुके हैं.

    VIDEO: पानी के तेज बहाव से टूटी सड़क, कई गांवों से टूटा संपर्क



    हालात ये हैं कि लोगों को रोजमर्रा और दैनिक उपयोग की सामग्रियों के लिए भी तरसने को मजबूर होना पड़ रहा है. हालांकि बाढ़ से प्रभावित और घर से बेघर हुए लोगों के लिए जिला प्रशासन ने तत्कालिक तौर पर व्यवस्थाएं कर रखी हैं. अब देखना यह है कि प्रभावितों को क्षतिपूर्ति का मुआवजा कब तक मिल पाता है.

    Tags: Chhattisgarh news, Flood

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें