बीजापुर जिले में मंगलवार को एक साइकिल सवार को बचाने में एक यात्री बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 घायल हैं.
जिला मुख्यालय बीजापुर से बासागुडा जाने वाली तोमर ट्रेवल्स (सीजी 17 एफ 0522) शाम 4 बजे बासागुडा के लिए रवाना हुई थी. बस तेजी से जा रही थी तभी आवापल्ली से 3 किलोमीटर दू र बस चालक एक साइकिल सवार को बचाते-बचाते अपना नियंत्रण खो बैठा.
वह अपनी जान बचाने के लिए बस से कूद गया. जिसके बाद बस पलटकर 100 मीटर रगड़ाते हुए चली गई.
इस दुर्घटना तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 घायल हैं. आवापल्ली थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से निकाला और नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में इलाज कराया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया. जिनकी स्थित अधिक गंभीर थी वहां से उन्हें वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रायुपर राम कृष्ण मिशन हास्पिटल भेजा गया.
बस के हेल्पर ने बताया कि बस 100 किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी. दुर्घटना के बाद से चालक फरार है. प्रशासन ने मरने वालों की पहचान मोतीराम नाईक, काका प्रकाश और कचलम गणपत के रूप में की है. जिला प्रशासन ने राहत मुहैया कराने और घटना की जांच कराने की बात कही है.
रिपोर्ट - मुकेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news