demo pic
छत्तीसगढ़ की बीजापुर पुलिस ने इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि बीजापुर और आस-पास क्षेत्रों में सक्रिय 1 लाख इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार नक्सली कई संगीन वारदातों में शामिल थी. नडपल्ली के जंगल से सुरक्षा के जवानों ने महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है. उसूर थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान बुधवार की सुबह सर्चिंग के लिए निकले थे. नडपल्ली के जंगल से सुरक्षा बल के जवानों ने एक महिला नक्सली को हिरासत में लिया. महिला नक्सली का नाम सिनक्का अवलम बताया जा रहा है. महिला नक्सली पर कई संगनी अपराध पंजीबद्ध है. फिलहाल जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news