होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Bilaspur News: नए अंदाज में लौटा AKSA 2023, फेस्टिवल ने जीता दिल, स्टूडेंट्स ने मचाई धूम

Bilaspur News: नए अंदाज में लौटा AKSA 2023, फेस्टिवल ने जीता दिल, स्टूडेंट्स ने मचाई धूम

X
Aksa

Aksa 2023

कोरोना शुरू होने के बाद से बंद गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का फेस्टिवल इस साल फिर शुरू हुआ. छात्रों द्वारा aksa ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सौरभ तिवारी

बिलासपुर: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय आर्ट और कल्चरल फेस्टिवल aksa 2023 की शानदार शुरुआत हुई. विगत कुछ वर्षों तक कोरोना महामारी की वजह से फेस्टिवल नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस वर्ष रेगुलर कॉलेज की शुरुआत होते ही विश्वविद्यालय में aksa धूमधाम से मनाया गया. 2 दिवसीय फेस्टिवल 29 और 30 मार्च को मनाया गया. इसमें गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के साथ ही अन्य कॉलेज के छात्र भी शामिल हुए.

aksa 2023 का शुभारंभ 29 मार्च दोपहर 11 बजे रजत जयंती सभागार में हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सौराष्ट्र विश्वविद्यालय गुजरात की पूर्व कुलपति प्रोफेसर निलंबरी दवे रहीं. विवि के कुलसचिव प्रोफेसर मनीष श्रीवास्तव और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. अध्यक्षता विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. अमित कुमार सक्सेना ने की. वहीं इतिहास विभाग से डॉ. घनश्याम दुबे कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक थे.

आर्ट और सोशल साइंस करता है आयोजन
विश्वविद्यालय में आर्ट और सोशल साइंस संकाय के 8 विभागों के छात्रों द्वारा विगत कई वर्षों से aksa फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. समय के साथ फेस्टिवल और बेहतर हुआ है. 2023 के aksa में शानदार प्रस्तुतियों की झड़ी लगी रही तो वहीं रजत जयंती सभागार इतना भर गया की लोगों के बैठने तक की जगह नहीं बची.

आयोजित हुए विभिन्न प्रोग्राम
फेस्टिवल में दो दिनों में विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इनमें रैंप वॉक, नृत्य, संगीत, डीजे नाइट, फन जोन आदि कार्यक्रम कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित किए गए. जिसका सभी ने जमकर आनंद लिया.

विभाग और शिक्षकों का मिला पूरा साथ
आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों और सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने पूरा साथ दिया. Aksa क्योंकि पूर्णतः छात्रों द्वारा कराया जाने वाला कार्यक्रम है, इसलिए सभी शिक्षकों ने छात्रों द्वारा इस सफल आयोजन और उनकी मेहनत की तारीफ की. छात्रों की मेहनत और विवि के समर्थन से यह शानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ. फेस्टिवल में बहुत से आकर्षक गेम्स और प्रोग्राम रखे गए हैं जिन्हें सभी खूब पसंद कर रहे.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें