बिलासपुर. देश के 173 में से 109 पावर प्लांट में कोयला के स्टॉक की 63 फीसदी कमी थी, जिसमें रोजाना कमी आ रही है. नौबत ये है कि कई राज्यों में बिजली कटौती की स्थिति बन गयी है. देश में उपजे बिजली संकट को देखते हुए कोल इंडिया ने बंद खदानों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. देश में बिजली व कोल संकट के बीच कोल इंडिया 20 बंद खदानों को फिर से शुरू करेगी. देशभर में कोल आपूर्ति के लिए बंद खदानों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. दोबारा शुरू होने वाले खदानों में छत्तीसगढ़ की भी 4 खदानें शामिल हैं, जिनसे 31.44 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन का लक्ष्य है.
एसईसीएल बिलासपुर के जनसम्पर्क अधिकारी शनिष चन्द्र ने बताया कि बंद खदानों को फिर से शुरू करने को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है. बंद खदानों से कोयला निकालने की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को दी जाएगी. देश में बिजली और कोल संकट की स्थिति है. देशभर के पावर प्लांट से कोयले की डिमांड बढ़ गई है. देश में कोयला उत्पादन का करीब 83 फीसदी हिस्सा कोल इंडिया की खदानों से निकलने के कारण कोल इंडिया पर कोल आपूर्ति का दबाव बढ़ गया है. एसईसीएल से रोजाना साढ़े 4 लाख टन कोयला डिस्पैच करने के बावजूद कोयले के डिमांड को पूरा नहीं किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ की 4 खदानें बरतूंगा हिल, अंजन हिल, कल्याणी माइंस और बिरसिंहपुर माइंस में फिर से कोयला निकालने की कवायद की जा जाएगी. एसईसीएल की इन चारों माइंस से 31.44 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन का टारगेट है. ये खदानें पानी भरने, सुरक्षा और अलग-अलग कारणों से बीते 6 से 12 साल से बंद थीं. इसी कड़ी में कोल प्रोडक्शन बढ़ाने वह आपूर्ति करने के लिए बंद खदानों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. ताकि देश में कोयले की आवश्यकता को पूरा किया जा सके. इस आदेश के बाद एसईसीएल भी बंद खदानों को फिर से शुरू करने की कवायद में जुट गया है.
एसईसीएल प्रबंधन की माने तो, कोयला मंत्रालय के निर्देश पर एमडीओ मोड और रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर एसईसीएल की चार माइंस के लिए टेंडर किया गया है. निजी कंपनियों को इसका काम सौंपा जा रहा है. एसईसीएल जिन बंद पड़ी चार खदानो को खोल रहा है, उसे वह पायलट प्रोजेक्ट रूप में भी ले रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि छत्तीसगढ में ऐसी करीब 66 के आसपास खदानें हैं, जो कई कारणों से बंद पड़ी हैं. अभी प्राथमिकता के आधार पर चार खदानों को शुरू करने का प्रोजेक्ट एसईसीएल ने तैयार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Coal Crisis
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...