रिपोर्ट: सौरभ तिवारी
बिलासपुर. हिंदू नववर्ष के साथ नवरात्रि की शुरुआत धूमधाम से हुई. बिलासपुर शहर में हिंदू नववर्ष के मौके पर कुछ आयोजन खास रहे. जगह-जगह रैलियां और झांकी निकाली गई, जिसमें हजारों-लाखों की संख्या में राम भक्त और सनातन धर्म के प्रेमी झूमते दिखाई दिए. नववर्ष मनाने के लिए मानो पूरे शहर को भगवा रंग से रंग दिया गया. कहीं फूलों की बारिश हुई तो कहीं राम जी की भक्ति में शहरवासी झूम उठे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोगों के भारी हुजूम के साथ पूरा नगर सांस्कृतिक रंग में रंगा दिखा.
हिंदू नववर्ष के मौके पर शहर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू क्रांति सेना और विभिन्न सभाओं के द्वारा कई भव्य झांकियां निकाली गई. पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर ये झांकियां अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा, गोल बाजार के रास्ते गांधी चौक पहुंचीं. चौक चौराहों पर राम जी की झांकियों का भव्य स्वागत किया गया.
शोभायात्रा को सफल और भव्य बनाने में आयोजकों और शहरवासियों ने मिलकर काम किया. झांकी की तैयारी में जहां आयोजक सुबह से ही जुटे रहे तो वहीं चौक चौराहों के अलावा गली मोहल्लों में भी शहरवासियों ने भगवा तोरण लगाए. शाम होते ही पावर डीजे की आवाज कानों तक पहुंचने लगी. इसके बाद तो मानो जहां तक नजर जाती वहां तक सिर्फ भगवा ध्वज लहराता दिखा और कानों तक पहुंचा जय श्री राम का नारा.
.
Tags: Bilaspur news, New year
PHOTOS: कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, नकाबपोशों ने बांधे हाथ-पैर, 50 लाख की ज्वैलरी-कैश लेकर हो गए फुर्र
PHOTOS: तो नहीं जा पा रहे केदारनाथ धाम? जानें क्या है वजह, रजिस्ट्रेशन के लिए कब तक करना है इंतजार
WTC Final : बैकफुट पर टीम इंडिया, ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने तोड़ा 'ब्रेडमैन' का रिकॉर्ड