बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. यह ट्रेनें 28 जून से 2 जुलाई के बीच रद्द रहेंगी. इसके अलावा 4 प्रमुख ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त किया जाएगा. जबकि कुछ ट्रेनों को देरी से रवाना किया जाएगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन का काम किया जा रहा है. इसके तहत ही ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. ये कार्य 29 जून, 2022 को सुबह 10.00 बजे से 01 जुलाई 2022 तक किया जायेगा. इसके चलते 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों को विलंब से रवाना की जाएगी.
रदद होने वाली गाडियां
01. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी.
02. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.
03. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.
04. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
05. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
06. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
07. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
08. दिनांक 30 जून एवं 01 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
09. दिनांक 29 जून, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10. दिनांक 30 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11. दिनांक 29 जून, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12. दिनांक 30 जून, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13. दिनांक 28 एवं 29 जून, 2022 को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14. दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
15. दिनांक 28 जून, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16. दिनांक 30 जून, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17. दिनांक 28, 29 एवं 30 जून, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
18. दिनांक 30 जून एवं 01, 02 जुलाई, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
– दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी.
– दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही मुंबई के लिए रवाना होगी.
– दिनांक 29 एवं 30 जून, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी.
– दिनांक 30 जून एवं 01 जुलाई, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Indian Railway news
Celeb Education: राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, इस कॉलेज से की पढ़ाई
Giorgia Andriani New Photo: ह्वाइट आउट में कयामत ढा रही हैं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, देखिए
क्यों तैरती है बर्फ? समुद्र की 1 बूंद में होते हैं कितने कीटाणु? नहीं जानते होंगे पानी से जुड़े सवालों के जवाब