File Photo
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने अपहरण के बाद ग्रामीण की हत्या कर दी है.
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंडरापाली गांव के करीब जंगल में नक्सलियों ने चिड़ेम समैया (35) की हत्या कर दी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने इस महीने की 19 तारीख की रात में समैया समेत छह ग्रामीणों का उनके गांव सेंडरापाली से अपहरण कर लिया था. बाद में नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों को रिहा कर दिया था. वहीं आज समैया का शव जंगल से बरामद किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल रवाना किया गया और समैया का शव बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने समैया के सिर पर भारी पत्थर पटका है, जिससे उसकी मृत्यु हुई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है. नक्सलियों ने समैया की हत्या क्यों की है इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news