होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /छत्तीसगढ़ के किसान की खुशी में शामिल हुए PM मोदी, री-ट्वीट कर ये कहा, Video वायरल

छत्तीसगढ़ के किसान की खुशी में शामिल हुए PM मोदी, री-ट्वीट कर ये कहा, Video वायरल

X
बिलासपुर

बिलासपुर के किसान के वीडियो को पीएम मोदी ने किया रीट्वीट

Bilaspur News: सांसद अरुण साव ने ग्राम पेंडरबेरा निवासी जनकराम का एक वीडियो ट्वीट किया था. जिस पर पीएम मोदी ने री-ट्वीट ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सौरभ तिवारी

बिलासपुर: जिले के एक किसान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे वाकये से जुड़े हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक किसान की खुशी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने हर्ष जताया है.

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां काफी उत्साहित करने वाली हैं’. आपको बता दें की सांसद अरुण साव ने ग्राम पेंडरबेरा निवासी जनकराम का एक वीडियो ट्वीट किया था.

इस वीडियो में किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहा है. वीडियो में किसान का कह रहा है कि पेंडरबेरा समेत चार गांवों के लोगों की बरसों की मुराद पूरी हो गई है. जनकराम ने कहा, ‘मेरे खेत तक सड़क पहुंच गई है’.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया था ट्वीट
किसान जनकराम के इस वीडियो पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों में रहने वाला भारत सड़क क्रांति का साक्षी बन रहा है. जनकराम का यह वीडियो जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा तो पीएम मोदी ने साव के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां काफी उत्साहित करने वाली हैं.”

अरुण साव ने जताया धन्यवाद
पीएम मोदी के इस री-ट्वीट पर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने धन्यवाद जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एक सामान्य ग्रामवासी की खुशी में शामिल होना, उनके इस देश के गांव-गांव के व्यक्ति से गहरा नाता दर्शाता है. साव ने कहा कि बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कछार से पेंडरबेरा चुनकवां मार्ग के उन्नयन से ग्रामीणों को रोजमर्रा की तकलीफों से निजात मिली है. इस सड़क के उन्नयन के लिए क्षेत्र के भाजपा विधायक रजनीश सिंह के सतत प्रयासों की भी साव ने सराहना की.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh bjp, Chhattisgarh news, PM Modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें