छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि राज्य शासन के स्तर पर इसके लिए प्रक्रिया चल रही है. सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण कर जल्द सातवां वेतनमान दिया जाएगा.
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को केन्द्र के अनुरूप सातवां वेतनमान देने के लिए सहमत है. सिंह रविवार दोपहर अपने निवास पर छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर रहे थे.
अधिकारियों ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से राज्य में छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को केन्द्र के समान एक जुलाई 2016 से महंगाई भत्ते की सात प्रतिशत अतिरिक्त किश्त जल्द दिलाने का भी आग्रह किया है.
फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि केन्द्र सरकार ने अपने विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्वायत्त निकायों में कार्यरत छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के लिए एक जुलाई 2016 से महंगाई भत्ते की यह अतिरिक्त किश्त पहले ही घोषित कर दी है.
उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने मुख्यमंत्री से चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान देने, राज्य में सातवें वेतनमान को यथाशीघ्र लागू करने, कर्मचारी संगठनों को दी जाने वाली मान्यता को यथावत जारी रखने, वेतन विसंगति को तत्काल दूर करने तथा केन्द्र और मध्यप्रदेश की तरह महिला कर्मचारियों को प्रसूति अवकाश स्वीकृत करने की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 25, 2016, 22:41 IST