छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए. रात करीब 8:45 बजे हुई इस दुर्घटना में गृहमंत्री राम सेवक पैकरा घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि पैकरा बुधवार को वाड्रफनगर से एक सभा को संबोधित कर सूरजपुर लौट रहे थे. इसी दौरान घाट पेंडारी इलाके में अचानक आए मोड़ में उनकी गाड़ी पलट गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के जरिए गृहमंत्री को तत्काल भटगांव लाया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों के मुताबिक रामसेवक पैकरा के कमर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि उनकी हालत अभी स्थित बताई जा रही है. यह हादसा चंदोरा थाना क्षेत्र पर होना बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 10, 2016, 23:05 IST