होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Chhattisgarh- माता-पिता को मारा, गर्लफ्रेंड को भी नहीं छोड़ा, फिर घर में शव को... अब कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा

Chhattisgarh- माता-पिता को मारा, गर्लफ्रेंड को भी नहीं छोड़ा, फिर घर में शव को... अब कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा

आरोपी ने साल 2010 में रायपुर में अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी और उनके शवों को अपने घर के बगीचे में दफना दिया था.

आरोपी ने साल 2010 में रायपुर में अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी और उनके शवों को अपने घर के बगीचे में दफना दिया था.

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर के खूंखार खूनी उदयन दास को रायपुर जिला कोर्ट ने उम्रकैद की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

माता-पिता, प्रेमिका की हत्या कर शव दफनाने के जुर्म में शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
साल 2010 में रायपुर में अपने माता-पिता की हत्या कर उसके शव को बगीचे में दफना दिया था.
आरोपी ने 2016 में अपनी प्रेमिका की भी हत्या कर दी थी और उसके शव को बेडरूम में दबा दिया

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर जिले में एक शख्स ने खौफनाक घटना को अंजाम देते हुए अपने माता-पिता (Parents Murder) और प्रेमिका (Girlfriend Murder) की पहले हत्या (Chhattisgarh Murder Case) की. इसके बाद उसने उनके शवों को अपने घर में दफना दिया. अब कोर्ट ने इस जुर्म में शख्स को सजा सुनाई है. कोर्ट ने शख्स को इस घिनौने जुर्म के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार दोषी उदयन दास ने साल 2010 में रायपुर में अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी और उनके शवों को डीडी नगर में अपने घर के बगीचे में दफना दिया था. साल 2016 में अपनी प्रेमिका की हत्या के मामले में उदयन को उसके भोपाल स्थित आवास से गिरफ्तार किए जाने के बाद हत्या का खुलासा हुआ था.

पढ़ें- ‘मेरे साथ जोर-जबर्दस्ती के लिए दोस्तों को कहता है मेरा पति’, पटना में महिला के सनसनीखेज आरोप से हड़कंप, पुलिस पर भी सवाल

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रहने वाली आकांक्षा उर्फ श्वेता की साल 2007 में सोशल मीडिया पर उदयन से दोस्ती हुई थी. जून 2016 में आकांक्षा अपना घर छोड़कर नौकरी के लिए भोपाल चली गई और साकेत नगर में उदयन के साथ रहने लगी थी. उसने अपने परिवार को बताया था कि वह अमेरिका में नौकरी करती है. जुलाई 2016 के बाद जब आकांक्षा का परिवार से संपर्क टूट गया तो उसके भाई ने भोपाल में उसका नंबर ट्रैक किया.

उदयन के साथ उसके लिव-इन रिलेशनशिप पर शक करते हुए आकांक्षा के परिवार ने दिसंबर 2016 में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पता चला कि उदयन ने भोपाल में अपनी प्रेमिका आकांक्षा की हत्या कर दी और बाद में उसकी लाश को एक डिब्बे में बंद कर बेडरूम में दफना दिया और उसके ऊपर कंक्रीट का चबूतरा बना दिया.

30 अप्रैल 2017 को बांकुरा पुलिस ने उदयन के खिलाफ केस डायरी समेत 600 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी. 19 गवाहों के बयानों और तमाम सबूतों के आधार पर उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. शुरुआत में पुलिस को लगा था कि यह मामला आकांक्षा की हत्या तक ही सीमित है. लेकिन पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने साल 2010 में अपनी मां इंद्राणी और पिता वीके दास की हत्या कर दी थी और उनके शवों को रायपुर में अपने घर के बगीचे में दफना दिया था.

Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Raipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें