छत्तीसगढ़ में चूहों को लेकर दो पड़ोसियों का विवाद थाने पहुंचा. (Image-canva)
बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बुजुर्ग का चूहों को लेकर पड़ोसी से विवाद इतना गंभीर हो गया कि इस संबंध में पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. एक 70 साल के बुजुर्ग बिसाहू राम टंडन ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया कि उसने उनकी दीवार से सटाकर अपने धान के बोरे रखे हैं. जिसके कारण चूहे आकर उनकी दीवार को लगातार खोखला बना रहे हैं. इससे परेशान होकर बिसाहू राम ने कलेक्ट्रेट में शिकायत की थी. इस शिकायत को बाद में कलेक्ट्रेट से गुंडरदेही पुलिस थाने में भेजा गया था. जिसके बाद मामले को लेकर दोनों पक्ष सोमवार को थाने भी पहुंचे थे.
ईटीवी भारत की एक खबर के मुताबिक इस बारे में बिसाहू राम ने कहा कि वे केवल सरकार से मिलने वाली पेंशन पर गुजारा करते हैं. उनके कोई बच्चे नहीं हैं और न आमदनी का कोई जरिया है. हमारे पड़ोसी हमारी जमीन को हड़पना चाहते हैं. इसके लिए वे चूहों का सहारा ले रहे हैं. इससे मेरी दीवार कमजोर हो रही है. अगर मेरा घर किसी दुर्घटना के कारण गिरा तो केवल प्रशासन ही इसका जिम्मेदार होगा. बिसाहू ने कहा कि ग्राम पंचायत से उनके पड़ोसी युवराज मारकंडे को कई बार चेतावनी मिल चुकी है. लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ. बरसात के दिनों में इस कमजोर घर में गुजारा करना बहुत कठिन होता है.
छत्तीसगढ़ः दुर्ग में डीजे पर नाच रहे बारारितों पर चाकू से हमला, 7 लोग घायल
बिसाहू राम के आरोपों के जवाब में उसके पड़ोसी युवराज मारकंडे ने कहा कि ये बाते एकदम झूठी हैं. वो एक मामूली व्यापारी है और बहुत थोड़ा धान उसके घर में रखा होता है. मारकंडे ने कहा कि वह कैसे पहचान सकता है कि चूहे किसके हैं? उन्होंने कहा कि पंचायत में मैंने कहा कि पड़ोसी का आरोप है कि मेरे चूहे उसे परेशान कर रहे हैं. क्या कोई साबित कर सकता है कि ये मेरे चूहे हैं. मैं चूहों को रोक तो सकता नहीं हूं. अगर चूहे मेरी बात को मानते तो मैं जरूर उनसे कहता कि पड़ोसी को तंग न करो और उसके घर को जर्जर मत बनाओ. अगर किसी का घर कमजोर है तो उसमें पड़ोसी क्या कर सकता है?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Balod news, Chhattisgarh news, Fight, Rat