मीडिया को घटना के बारे में बताते हुए लिंगा.
गोली लगने से घायल एक किशोर को रविवार को दंतेवाड़ा जिले के बचेली स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. यह किशोर बीजापुर जिले के करका गांव में गोली लगने से घायल हुआ था. ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल में गाय ढूंढने गए दो नाबालिगों पर पुलिस ने गोली चलाई. दूसरे बच्चे का अब तक पता नहीं चला है.
पूरा मामला बीजापुर जिले के करका ग्राम है, जहां शनिवार की शाम 4 बजे गाय ढूंढने गए दो नाबालिग बोटी राम और सोमारू पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई. बोटी राम को पेट में गोली लगी जो शरीर के आर-पार हो गई, फिर भी वह जैसे-तैसे बचते हुए भागकर गांव पहुंचा और बेहोश हो गया. बेहोशी की
हालत में परिजनों ने उसे रविवार शाम को बचेली स्थित अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. दूसरे नाबालिग सोमारू का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. ग्रामीणों ने पूरे गांव में उसे खोज लिया पर वह नहीं मिला.
अस्पताल पहुंचे बोटी के चाचा लिंगा ने पुलिस के जवानों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. लिंगा के मुताबिक फोर्स जंगलों में पहले से छुपी हुई थी. जैसे ही बोटी और सोमारू गाय ढूंढने पहुंचे, फोर्स ने फायरिंग शुरू कर दी. बोटी भागकर जान बचाते हुए घर पहुंच गया पर सोमारू का अब तक कोई पता
नहीं चल पाया. लिंगा ने सोमारू को फोर्स के जवानों द्वारा मार दिए जाने की आशंका जताई. लिंगा ने बताया कि इसकी सूचना हम लोग किसको देते. हमें कुछ मालूम नहीं है, इसलिए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.
अपोलो हॉस्पिटल के सीएमओ डा. हक के मुताबिक बोटी की हालत पहले नाजुक थी, लेकिन बाद में उसकी स्थिति में सुधार हुआ और वह खतरे से बाहर हो गया. गोली उसे बटक पर लगी है. उसे जगदलपुर रेफर कर दिया गया है. बचेली थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि गोली लगने से घायल एक बच्चा हॉस्पिटल में भर्ती हुआ है. परिजनों के कथन अनुसार गाय चराने गए बोटी को गोली लगी है. किसकी गोली लगी है, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. मामला दूसरे जिले का है और इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है.
सर्व आदिवासी समाज के किरंदुल अध्यक्ष राजकुमार ओयामी ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और कहा कि नाबालिग के निर्दोष होने की जांच करेंगे. निर्दोष होने पर भी फोर्स के द्वारा गोली मारने को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से लेकर कोर्ट तक जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur district