दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की आगजनी.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में आगजनी कर दी है. आग की वजह से गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया गया है. एहतियात के तौर पर इलाके की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बारसूर थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.
मिली जानकारी के मुताबिक सातधार- मंगनार मार्ग में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर कुछ बंदूकधारी नक्सली निर्माण स्थल पहुंचे. इन नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी पानी टैंकर और दो मिक्सर मशीन में आग लगा दी.
आग की वजह से सभी मशीनें जलकर खाक को गई है. साथ ही नक्सलियों ने मजदूरों को काम न करने की चेतावनी भी दी है. घटना की जानकारी मिलते ही बारसूर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. फिलहाल जवानों ने आग को बुझा दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की सर्चिंग भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगा यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम, हर शख्स को मिलेगा मुफ्त में इलाज
VIDEO: अब झूठा रिपोर्ट दर्ज कराने पर कवर्धा पुलिस करेगी मामला दर्ज
छत्तीसगढ़: कर्ज से परेशान किसान ने की खुदकुशी, अब परिवार को मिल रहा बैंक का नोटिस
जीत के बाद अब छत्तीसगढ़ से कौन सा चेहरा होगा 'टीम मोदी' में शामिल?
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
.
Tags: Chhattisgarh news, Dantewada news, Naxal, Naxal search operation, Naxal violence