Dantewada Bypoll Result: जोगी कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी का बुरा हाल, मिले महज इतने वोट

दंतेवाड़ा उपचुनाव में पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी के प्रत्याशी सुजीत कर्मा की बुरी हार तय मानी जा रही है. (फाइल फोटो)
दंतेवाड़ा उपचुनाव (By-Election) की वोटिंग से पहले तक खुद को चुनाव में मजबूत बताने वाले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (जोगी कांग्रेस) और बसपा के प्रत्याशियों का मतगणना में बुरा हाल है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: September 27, 2019, 12:10 PM IST
दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) की दंतेवाड़ा (Dantewada) सीट पर उपचुनाव (By-Election) में सीधा मुकाबला कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच ही देखने को मिल रहा है. कांग्रेस की लीड बरकरार है. मतगणना शुरू होने से पहले तक खुद को चुनाव में मजबूत बताने वाले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (जोगी कांग्रेस) और बसपा के प्रत्याशियों का बुरा हाल है. पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी सुजीत कर्मा को सातवें राउंड तक की गिनती पूरी होने तक महज 523 वोट ही मिले. जबकि बसपा प्रत्याशी हेमंत पोयाम को 521 वोट मिले.
दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada By-Election) में कांग्रेस, बीजेपी, बसपा समेत 9 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग हुई. सातवें राउंड तक कुल पड़े 1 लाख 14 हजार 360 मतों में से 51 हजार 520 वोटों की गिनती की गई. छठे राउंड की मतगणना तक कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को 24 हजार 334 और बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को 14 हजार 797 वोट मिले हैं. इनके अलावा सिर्फ सीपीआई प्रत्याशी भीमसेन मंडावी 2143 और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अजय नाग 1267 वोटों के साथ एक हजार का आंकड़ा पार कर सके.
नोटा की स्थिति बेहतर
दंतेवाड़ा उपचुनाव में छठे राउंड की मतगणना तक कांग्रेस और बीजेपी के अलावा नोटा (NOTA) की स्थिति बेहतर है. छठे राउंड तक की गिनती में नोटा को 2035 वोट मिले हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बल्लूराम भवानी को 752, गोंगपा के योगेश मरकाम को 883 वोट मिले. गौरतलब है कि 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 60.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 लाख 88 हजार 263 मतदाता हैं.ये भी पढ़ें: Honey Trap : खूबसूरती की जाल में फंसा कर रायपुर के व्यापारी से वसूले 1 करोड़ 38 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: ट्रेनों में चोरों की करतूत की RPF जवानों को मिली 'सजा', 50 से ज्यादा का कटा वेतन
दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada By-Election) में कांग्रेस, बीजेपी, बसपा समेत 9 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग हुई. सातवें राउंड तक कुल पड़े 1 लाख 14 हजार 360 मतों में से 51 हजार 520 वोटों की गिनती की गई. छठे राउंड की मतगणना तक कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को 24 हजार 334 और बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को 14 हजार 797 वोट मिले हैं. इनके अलावा सिर्फ सीपीआई प्रत्याशी भीमसेन मंडावी 2143 और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अजय नाग 1267 वोटों के साथ एक हजार का आंकड़ा पार कर सके.
नोटा की स्थिति बेहतर
दंतेवाड़ा उपचुनाव में छठे राउंड की मतगणना तक कांग्रेस और बीजेपी के अलावा नोटा (NOTA) की स्थिति बेहतर है. छठे राउंड तक की गिनती में नोटा को 2035 वोट मिले हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बल्लूराम भवानी को 752, गोंगपा के योगेश मरकाम को 883 वोट मिले. गौरतलब है कि 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 60.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 लाख 88 हजार 263 मतदाता हैं.ये भी पढ़ें: Honey Trap : खूबसूरती की जाल में फंसा कर रायपुर के व्यापारी से वसूले 1 करोड़ 38 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: ट्रेनों में चोरों की करतूत की RPF जवानों को मिली 'सजा', 50 से ज्यादा का कटा वेतन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दंतेवाड़ा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: September 27, 2019, 12:10 PM IST