सांकेतिक चित्र
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में चुनाव कवरेज के दौरान दूरदर्शन टीम पर हमला करने वालों में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को दंतेवाड़ा के रेवाली में तीन लाख रुपये के इनामी नक्सली चैनु उर्फ चूला को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है. दंतेवाड़ा के बारसूर एंव कुआकोंडा पुलिस व एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के निलवाया में नक्सलियों ने अक्टूबर 2018 में हमला कर दिया था. सुरक्षा बल के जवानों के साथ कवरेज के लिए गई दूरदर्शन की टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था. इसमें कैमरापर्सन और तीन जवान शहीद हो गए थे. इसी मामले के तीन आरोपियों को 8 जनवरी को को गिरफ्तार किया गया था. इसके मामले में आज एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने नक्सली को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा: सीआईएसएफ जवान की AK-47 और 30 राउंड कारतूस गायब
ये भी पढ़ें: आंध्र, बंगाल के बाद छत्तीसगढ़ में भी बिना अनुमति जांच नहीं कर पाएगी CBI
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: विधानसभा चुनाव की जीत का हिट फॉर्मूला आजमाएगी कांग्रेस!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Dantewada news, Naxal violence