एक समय तक लोकतंत्र के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहीं कुछ महिलाएं अब लोकतंत्र के लिए बस्तर के बीहड़ में मोर्चा संभाल रही हैं. फाइल फोटो.
एक समय तक लोकतंत्र के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहीं कुछ महिलाएं अब लोकतंत्र के लिए बस्तर के बीहड़ में मोर्चा संभाल रही हैं. नक्सलियों (Naxalites) की लड़ाकू टीम की हिस्सा रहीं ये महिलाएं नक्सलवाद से आजाद हो चुकी हैं और आजादी के दिन पहली बार परेड भी करेंगी. प्रदेश में यह पहला मौका होगा, जब दंतेवाड़ा (Dantewada) में सरेंडर करने वालीं महिला नक्सली आजादी के जश्न में 15 अगस्त को परेड करेंगी.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में स्वतंत्रता दिवस (independence Day) की तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए पुलिस कार्यक्रम की रिहर्सल भी लगभग पूरी हो चुकी है. दंतेवाड़ा में इस बार खास बात यह होगी कि यहां पूरी परेड को इस बार महिला डीएसपी दिनेश्वरी नन्द बतौर परेड कमांडर और एएसआई अनिता मेश्राम परेड टूआईसी के तौर पर लीड करेंगी. इन्हीं की कमांड पर पूरे 14 दल परेड करेंगे.
.
Tags: Chhattisgarh news, Dantewada news, Naxal Movement in India, Naxal violence, Police
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल
Asur 2: कौन है कलयुग को चरम पर लाने वाला 'असुर'? दिखाई ऐसी खलनायकी, बड़े-बड़े स्टार्स के छुड़ा दिए छक्के