दंतेवाड़ा में नारी निकेतन की अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है.
दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य दंतेवाड़ा जिले में मौजूद नारी निकेतन की अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगे हैं. अधीक्षिका कल्पना रथ पर आरोप लगे हैं कि वे निकेतन की महिलाओं से खुद की सेवा करवाती हैं. महिलाओं को प्रताड़ित कर रोज हाथ-पैर दबवाती हैं. घर में झाड़ू-पोंछा करवाती हैं. ऐसा नहीं करने पर गला दबाकर लात ही लात मारती भी हैं. नारी निकेतन में मौजूद प्यून का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कुर्सी में बैठ अपनी सेवा करवाती नजर आ रही हैं.
मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर विनीत नंदनवार ने तत्काल एक्शन लेते हुए नारी निकेतन का निरीक्षण कर अधीक्षिका एवं प्यून को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. दंतेवाड़ा नारी निकेतन में वर्तमान में कुल 12 युवती और महिलाएं रहती हैं. इनमें से कई अनाथ, बेसहारा हैं तो कई परिवार से तंग आकर नारी निकेतन का सहारा ली हैं. इन्हीं में से एक महिला ने वीडियो बनाकर वायरल किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि नारी निकेतन की प्यून किस तरह नारी निकेतन की एक महिला से अपने पैर दबवा रही है. बताया जा रहा है कि यह सिलसिला हर दिन का है.
घर का सारा काम करवाती हैं
नारी निकेतन की एक महिला ने आरोप लगाते कहा कि, अधीक्षिका कल्पना रथ अपने घर का सारा काम करवाती हैं. हाथ-पैर भी दबवाती हैं. साथ ही हमें खाना तक नहीं देती हैं. यदि खाना मांगों और काम करने से मना कर दें तो पैरों से मारती हैं, गला दबा देती हैं. वहीं गुस्से में अपने मोबाइल फोन से सिर पर भी मार कर उल्टा लटकाने की बात कहती हैं. महिलाओं ने कहा कि, हम अधीक्षिका की प्रताड़ना से तंग आ चुके हैं.
पर्यवेक्षक रथ निलंबित
कल्पना रथ पर्यवेक्षक, एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली, एवं वर्तमान में प्रभारी अधीक्षिका नारी निकेतन ( प्रशासनिक प्रभार) जिला दन्तेवाड़ा के विरुद्ध कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप कलेक्टर दंतेवाड़ा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. नारी निकेतन के सुचारू संचालन के लिए उषा सिंह, पर्यवेक्षक दन्तेवाड़ा को आगामी आदेश पर्यन्त अधीक्षिका नारी निकेतन दन्तेवाड़ा का अतिरिक्त (प्रशासनिक प्रभार) सौंपा गया है. निलंबन अवधि में कल्पना रथ का मुख्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा, जिला दन्तेवाड़ा निर्धारित किया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Dantewada news