सुकमा जिले के तोंगपाल में नोटबंदी से परेशान एक दम्पति के जहर खाने का मामला आया है, जिसके बाद इस मामले को लेकर कांग्रेस ने खासा बवाल किया हैं. कांग्रेसियों ने पी़ड़िता के मुलाकात कर सरकार से मुआवजा देने क मांग की.
दरअसल, बीते बुधवार को नोटबंदी से परेशान दम्पति ने जहर खा लिया था, जिसके बाद कांग्रेसियो ने जमकर बवाल मचाया और शनिवार को जगदलपुर के महारानी अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मिल हाल चाल जाना.
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मलकीयत सिंह गैदू ने केन्द्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जिस तरह दम्पति ने आत्मधाती उठाया हैं उसके लिए सीधे तौर पर भाजपा की सरकार जिम्मेदार है. पति की मौत के बाद पीड़िता को एक साल के बच्चे के भविष्य की चिंता संता रही है. इसलिए सरकार को चाहिए कि वह पीड़िता की उचित मदद करे.
गौरतलब है कि बीते बुधवार को सुकमा जिले के तोगंपाल में रहने वाले समधर और उसकी पत्नी ने जहर खा लिया था, अस्पताल लाते समय पति की मौत हो गयी थी, वहीं पत्नी दो दिनों तक अस्पताल में मौत और जिंदगी से जूझती रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 25, 2016, 15:57 IST