पानी नहीं दिया तो कर दी बेटे की हत्या, पलंग के पीछे चादर में छिपा रखी थी लाश, पिता गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Demo PIc)
एक पिता ने अपने 13 साल के इकलौते बेटे की सिर्फ इसलिए हत्या (Murder) कर दी कि बेटे ने पिता के पानी मांगने पर उन्हें पानी नहीं दिया.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: April 27, 2020, 4:58 PM IST
धमतरी. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) जिले में हत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है. धमतरी के भेंडरी गांव में एक पिता ने अपने 13 साल के इकलौते बेटे की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि बेटे ने पिता के पानी मांगने पर उन्हें पानी नहीं दिया. इस बेहद सनसनीखेज घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. मगरलोड थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता परमेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें:
COVID-19: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बनाया गया कंट्रोल रूम, ऐसे भेज सकेंगे अपनी शिकायत
मध्य प्रदेश के लकड़ी तस्कर बने परेशानी का सबब, वन मंत्री के क्षेत्र में ही काट रहे पेड़
ऐसे छिपाई थी लाश
ये वारदात 26 अप्रैल की है, जब दोनों पैरों से दिव्यांग परमेश्वर साहू अपने घर पर ही था और उसका 13 साल का बेटा सागर भी साथ में था. परमेश्वर साहू को प्यास लगी तो उसने बेटे सागर से पानी लाने को कहा लेकिन बेटे ने पिता को पानी नहीं दिया. इस छोटी सी बात पर परमेश्वर साहू को इतना गुस्सा आया कि उसने सागर का गला तब तक दबाकर रखा जब तक की उसकी सांसें नहीं थम गईं. इतना ही नहीं परमेश्वर ने बेटे सागर की लाश को घर पर पलंग के पीछे ही छिपा कर रख दिया और चादर से ढंक दिया था. इसके बाद वो फरार होकर दूसरे गांव चला गया. हालांकि परमेश्वर ने इस घटना की सूचना अपने गांव के सरपंच को खुद ही फोन पर दी थी.
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
सरपंच ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा सागर की लाश घर के ही कमरे में पड़ी हुई थी. फिर पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करा कर वापस परिजनों को सौंपा. वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपी परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक वह घटना को अंजाम देने के वक्त नशे में भी नहीं था. इस मामले में धमतरी जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि आरोपी परमेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक सागर की लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बनाया गया कंट्रोल रूम, ऐसे भेज सकेंगे अपनी शिकायत
मध्य प्रदेश के लकड़ी तस्कर बने परेशानी का सबब, वन मंत्री के क्षेत्र में ही काट रहे पेड़