छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने अपने गुरु की निर्मम हत्या कर दी
धमतरी. छत्तीसगढ़ से हत्या की दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आयी है. यहां तंत्र सिद्धियां सीख रहे युवक ने अपने ही गुरु को इसलिए मार डाला क्योंकि उसे अपने गुरु का खून पीना था. गुरु की हत्या करने वाले शख्स को उसे किसी ने कहा था कि जैसे ही अपने गुरु का खून पियोगे वैसे ही, गुरु की सारी सिध्दियां तुम्हारे अंदर आ जाएंगी.
रायपुर के रहने वाले 25 साल के रौनक छाबड़ा को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रौनक को तांत्रिक विद्या में रुचि थी. वो बीते कुछ समय से नवापारा राजिम में रह रहा था जहां उसका परिचय पेंटर का काम करने वाले बसंत साहू से हुआ जो तंत्र विद्या भी जनता था, तो उसने तांत्रिक सिद्धि के लिए उसने राजिम नवापारा के पेंटर बसंत साहू को अपना गुरु बनाया था. दोनों काफी दिनों से तांत्रिक सिद्धि पाने के लिए पूजा पाठ और क्रिया कर्म में लगे हुए थे.
बीते 31 जनवरी की रात भी दोनों बुढेनी गांव के सुनसान इलाके में पहुंचे. यह इलाका श्मशान घाट के पास ही है. यहां दोनों ने शराब पी और पूजा पाठ में जुट गए लेकिन 31 जनवरी को रौनक किसी और इरादे से पहुंचा था. दरअसल रौनक को कहीं से यह जानकारी भी मिली थी, कि अगर अपने गुरु के खून को पी जाओ तो उसकी सारी सिद्धियां एक बार में ही हासिल हो जाती है. रौनक छाबड़ा ने इसी शॉर्ट कट तरीके से सिद्धि पाने की योजना बनाई.
इस योजना को उसने 31 जनवरी की रात अंजाम दे दिया. उसने अपने तंत्र गुरु बसंत साहू के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया, जिससे बसंत साहू वहीं ढेर हो गया. इसके बाद आरोपी रौनक छाबड़ा ने बड़ी निर्ममता से दीए में भरकर अपने गुरु बसंत साहू का खून पिया. इसके बाद सारे सबूत नष्ट करने के इरादे से उसने बसंत साहू की लाश में आग लगा दी और वहां से चला गया लेकिन लाश पूरी तरह से जल नहीं पाई.
दूसरे रोज 1 फरवरी को पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. सीसीटीवी फुटेज जुटाए तो पता चला कि आखरी बार बसंत साहू को रौनक छाबड़ा के साथ देखा गया था. पुलिस ने बिना देर किए ही रौनक का पता ठिकाना मालूम किया, और उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस खुलासे के बाद पूरे जिले में लोग हैरान हैं और सनसनी फैली हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisagrh news, Murder
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका