धमतरी: पांच संविदा कर्मचारी बर्खास्त, ये है वजह

धमतरी में हड़ताल पर बैठे कर्मचारी.
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला पंचायत सीईओ ने 5 संविदा कर्मचारियों को पद से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: August 7, 2018, 3:59 PM IST
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला पंचायत सीईओ ने 5 संविदा कर्मचारियों को पद से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है. इनमें से 4 तकनीकी सहायक और एक लेखपाल के पद पर काम कर रहे थे. सभी अलग अलग जनपदों में पदस्थ थे. बीते 16 जुलाई से ये सभी कर्मचारी अनुपस्थित थे और इसे सेवा शर्तों का उल्लंघन मानते हुए ये कार्रवाई की गई है.
बता दें कि 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर थे. सरकार इनकी मानगो के आगे झुकने को तैयार नही है, लेकिन हड़ताल के कारण सरकारी काम काज पर असर पड़ रहा है. सरकार ने इसके बावजूद बर्खास्त करने का कड़ा निर्णय लिया है. इससे सरकार दूसरे कर्मचारियों को भी सख्ती दिखाने की कोशिश की है.
गौरतलब है कि 23 दिन से प्रदेश के अनियमित व संविदा कर्मचारी हड़ताल पर थे. मंगलवार को सरकार से आश्वासन मिलने का हवाला देकर कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित कर दी है और अब 15 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर फिर से हड़ताल करने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर थे. सरकार इनकी मानगो के आगे झुकने को तैयार नही है, लेकिन हड़ताल के कारण सरकारी काम काज पर असर पड़ रहा है. सरकार ने इसके बावजूद बर्खास्त करने का कड़ा निर्णय लिया है. इससे सरकार दूसरे कर्मचारियों को भी सख्ती दिखाने की कोशिश की है.
गौरतलब है कि 23 दिन से प्रदेश के अनियमित व संविदा कर्मचारी हड़ताल पर थे. मंगलवार को सरकार से आश्वासन मिलने का हवाला देकर कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित कर दी है और अब 15 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर फिर से हड़ताल करने की बात कह रहे हैं.