छत्तीसगढ़ की धमतरी जिला पुलिस ने डॉ. प्रभाकर राव की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी और नहीं बल्कि उनका चचेरा भाई ही निकला. पुलिस के मुताबिक ये हत्या पैसों के पुराने लेनदेन के चलते की गई थी. फिलहाल पुलिस ने कोरबा के रहने वाले आरोपी चचेरे भाई विशाल वाघटकर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है.
खून से लतपत मिली थी डॉक्टर की लाश
बता दें कि बीते 22 मई को गुजराती कॉलोनी में श्याम रेसिडेंसी में रहने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभाकर राव की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गयी थी. डॉक्टर की लाश बाथरूम में लहूलुहान हालत में देखी गई थी. इसके बाद इस घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई. वही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच भी कराई गई. जानकारी के मुताबिक डॉ.प्रभाकर राव रोज की तरह उपाध्याय नर्सिंग होम सहित अन्य अस्पतालों में ड्यूटी के बाद रात घर लौटे थे. दूसरी सुबह जब घर में काम करने वाली नौकरानी पहुंची, तो बाथरूम में डॉक्टर प्रभाकर की लाश खून से सनी हालत में देखकर हैरान रह गई. इसके बाद तत्काल आस-पास के लोगों को जानकारी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी के साथ उनकी टीम घटनास्थल पहुंचे गए थे. बताते हैं कि डॉ. प्रभाकर दंतेवाड़ा के रहने वाले थे जो साल भर पहले धमतरी में शिफ्ट हुए थे. उनकी पत्नी की 2 साल पहले मृत्यु हो चुकी है. इसके आलावा उनके दो लड़की है, जो की उनके साथ नहीं रहते थे. इधर घटना के बाद मौके का मुआयना और साक्ष्य के आधार पर पुलिस को शक था कि उनकी हत्या किसी रिश्तेदार ने ही की होगी. शक के बिनाह पर पुलिस की जांच भी इसी दिशा में आगे बढ़ी गई. वहीं पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी चचेरे भाई ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पैसों को लेकर था दोनों भाई में विवाद
पुलिस के मुताबिक ये हत्या पैसों के पुराने लेनदेन के चलते की गई थी. आरोपी चचेरे भाई विशाल वाघटकर ने प्रापर्टी में इनवेस्ट करने के नाम पर डॉ. प्रभाकर राव को 12 लाख 50 हजार रूपए दिए थे. घटना के दो दिन पहले उसी पैसे को वापस लेने आरोपी धमतरी पहुंचा हुआ था. इस बीच पैसों को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद भी हुआ था. लेकिन डॉ. प्रभाकर राव ने आरोपी को डांट फटकार वापस भेज दिया था. इसके बाद आरोपी विशाल वाघटकर ने उन्हे जान से मारने की योजना बनाई. योजना के मुताबिक विशाल कोरबा से रायपुर आकर उसने अपने दोस्त की बाइक ली और सीधे धमतरी पहुंचा. हत्या के दिन देर शाम डॉ. प्रभाकर राव के घर का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ
हत्या के बाद की सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के दिन देर शाम विशाल डॉ. प्रभाकर राव के घर पहुंचा था जहां दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि तैश में आकर अपने बैग में रखे चाकू से डॉ. प्रभाकर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद विशाल ने घायल डॉ. प्रभाकर राव को बाथरूम में बंद कर दिया और खून से सने फर्श को साफ किया ताकि सबूत पुलिस के हाथ न लगे. इसके बाद आलमारी को तोड़कर पैसे सहित सोने के गहने अपने पास रख लिए. घटना के बाद आरोपी रातभर उसी घर में रहा और जैसे ही सुबह हुई वो रायपुर की ओर निकल गया. इस बीच आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल किए चाकू को एक नाले में फेंक दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी चचेरे भाई विशाल वाघटकर और मृतक डॉ. प्रभाकर राव के बीच व्यवसायिक मामलों को लेकर बातचीत होती थी. वही आरोपी के पिता सीएसईबी कोरबा में भृत्य थे. सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हे अलग-अलग किश्तों में 30 लाख रूपए मिले थे. इसी में से विशाल ने डॉ. प्रभाकर को 12 लाख रूपए दिए थे. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से 15 से 20 लाख रूपए के सोने-चांदी के गहने और मोबाइल सहित नकदी रकम 2 लाख 81 हजार जब्त किया है. अब उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ें:
VIDEO: देखिए मानसून को लेकर मौसम विभाग ने क्या संभावना जताई है
मुश्किल में पड़ सकते हैं ओपी चौधरी, दंतेवाड़ा जमीन घोटाले की जांच के लिए आयोग गठित
धमतरी में एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला, ये है वजह
छत्तीसगढ़ की इस सीट पर जीत के आंकड़े से ज्यादा वोट नोटा को, जांच की मांग कर रही बीजेपी
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news