धमतरी के अभी तक 47 किसानों को नहीं हुआ धान का भुगतान, 17 लाख रुपए बकाया

धमतरी के अभी तक 47 किसानों को नहीं हुआ धान का भुगतान, 17 लाख रुपए बकाया
अभी तक किसानों को धान का ही भुगतान नहीं हो सका है. मामला धमतरी से लगे आमदी नगर पंचायत का है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: March 29, 2019, 4:36 PM IST
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक तरफ सरकार चारों दिशाओं में कर्ज माफी का ढोल पीट रही है और वोट मांग रही है, वहीं दूसरी तरफ हालात ये है कि अभी तक किसानों को धान का ही भुगतान नहीं हो सका है. मामला धमतरी से लगे आमदी नगर पंचायत का है.
धमतरी से लगे आमदी नगर पंचायत के किसानों ने जनवरी माह में अपनी फसल सरकारी सोसायटी में बेची थी. अब मार्च का महीना भी खत्म होने को है, लेकिन अभी तक किसान अपने धान का भुगतान नहीं पा सके हैं. गांव में ऐसे एक-दो नहीं बल्कि 47 किसान हैं, जिनका 17 लाख रुपए बकाया है. इस बीच इन किसानों ने कई बार प्रशासन से भी गुहार लगाई, लेकिन नतीजा सिफर रहा है.
अब ये किसान अपना परिवार चलाने और खेती करने के लिए फिर से कर्ज लेने को मजबूर हो गए हैं. वहीं कलेक्टर ने इन किसानों की समस्या जल्द दूर करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़: अजीत जोगी का आरोप, किसानों से कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस कर रही मज़ाकये भी पढ़ें:- सीएम भूपेश बघेल का अजय चंद्राकर पर हमला, इस छत्तीसगढ़ी कहावत के जरिए साधा निशाना
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
धमतरी से लगे आमदी नगर पंचायत के किसानों ने जनवरी माह में अपनी फसल सरकारी सोसायटी में बेची थी. अब मार्च का महीना भी खत्म होने को है, लेकिन अभी तक किसान अपने धान का भुगतान नहीं पा सके हैं. गांव में ऐसे एक-दो नहीं बल्कि 47 किसान हैं, जिनका 17 लाख रुपए बकाया है. इस बीच इन किसानों ने कई बार प्रशासन से भी गुहार लगाई, लेकिन नतीजा सिफर रहा है.
अब ये किसान अपना परिवार चलाने और खेती करने के लिए फिर से कर्ज लेने को मजबूर हो गए हैं. वहीं कलेक्टर ने इन किसानों की समस्या जल्द दूर करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़: अजीत जोगी का आरोप, किसानों से कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस कर रही मज़ाकये भी पढ़ें:- सीएम भूपेश बघेल का अजय चंद्राकर पर हमला, इस छत्तीसगढ़ी कहावत के जरिए साधा निशाना
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स