छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) जिले में एक शख्स की हत्या (Murder) के आरोप में उसकी पत्नी (Wife) , प्रेमी (Lover) और प्रेमी के भतेजी को हिरासत (Arrested) में लिया है. पति की हत्या की पूरी साजिश पत्नी ने ही बनाई थी. जानकारी के मुताबिक, महिला का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध ( illicit relationship) था. इस वजह से उसने पति की हत्यी की पूरी साजिश प्रेमी के साथ मिलकर बना दी. इस वारदात में प्रेमी ने अपने भतीजे को भी शामिल कर लिया था. बताया जा रहा है कि महिला का पति पहले शरबा (Liquor) पीकर पहले घर पहुंचा, फिर तीनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया (Strangled to Death). फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने सप्ताह भर पहले हुई हत्या का खुलासा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, बीते 4 सितंबर को धमतरी के नगरी इलाके के पास देवपुर निवासी राकेश सोनवानी की लाश सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी मिली थी. उसके गले में एक गमछा भी बंधा हुआ था. पुलिस ने धमतरी एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम बना कर मामले की छानबीन शुरू की.
पुलिस की जांच में पता चला कि राकेश सोनवानी की पत्नी सुरूज बाई का डिकेश रात्रे नाम के युवक से प्रेम संबंध था. दोनो रोकेश को रास्ते से हटाना चाहते थे. इसके लिए सुरूज बाई ने पति राकेश के हत्या की पूरी योजना बनाई.
डिकेश ने अपने भतीजे धनंजय को भी साथ देने के लिए राजी कर लिया. 3 सितंबर की रात जब शराब का आदि राकेश पूरे नशे में घर आया. तभी सुरूज बाई ने अपने प्रेमी को बुला लिया. दोनो ने नशे में धुत राकेश का गमछे से गला घोंट दिया.
इसके बाद धनंजय सोनवानी अपनी बाइक लेकर आया, जिसमें राकेश की लाश को लाद कर दोनो नगरी के पास फेंक आए. पुलिस की सख्त पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस तरह से ये अवैध संबंध और हत्या के मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने हत्या के आरोप में सुरूज बाई, डिकेश और धनंजय को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 10, 2019, 12:22 IST