होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /हैवानियत: थर्मोकोल कटर से काटा गला फिर बोरियों में भरकर छिपाई भाई की लाश, पुलिस को बताई हत्या की वजह

हैवानियत: थर्मोकोल कटर से काटा गला फिर बोरियों में भरकर छिपाई भाई की लाश, पुलिस को बताई हत्या की वजह

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक शख्स ने भाई की बेरहमी से हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक शख्स ने भाई की बेरहमी से हत्या कर दी

Brutal Murder: भाई की हत्या की इस घटना को आरोपी ने 24 मार्च को अंजाम दिया था. दो दिन पूर्व सड़ी गली लाश ग्राम बोडेगांव ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

निर्मम हत्या की ये घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग की है
पुलिस ने इस केस में आरोपी को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया
आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है

दुर्ग. क्या एक भाई दूसरे भाई की हत्या कर सकता है, उसका सिर धड़ से अलग कर सकता है.. आम तौर पर इस सवाल का जवाब नहीं होगा लेकिन छत्तीसगढ़ से हत्या का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर दी वो भी बड़ी बेरहमी से. पुलिस ने जब ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझानी शुरू कि तो पूरा मामला सामने आया.

घटना दुर्ग की है जहां के नंदनी थाना अंतर्गत ग्राम बोड़ेगांव में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमरनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया है जो मृतक का ही छोटा भाई निकला है. आरोपी ने बताया कि माता-पिता से अक्सर शराब के नशे में मारपीट किए जाने से आरोपी परेशान था और यही वजह थी कि उसने अपने ही भाई राजेंद्र यादव को ठिकाने लगाने के लिए योजना तैयार की. इस योजना के तहत उसने बड़े ही सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी. आरोपी पहले अपने भाई को बाइक पर बैठाकर खुर्सीपार से जामुल देसी भट्टी पहुंचा जहां पर उसने शराब खरीदी और दोनों ने मिलकर खूब शराब पी.

शराब पीते-पीते जब उसका भाई बेहोश हो गया तो उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने पहले थर्माकोल काटने वाले कटर से उसका गला काट दिया. इसके बाद आरोपी अमरनाथ वापस खुर्सीपार आया और प्लास्टिक की दो बोरियां खरीद कर वापस घटनास्थल गया जहां पर उसने मृतक के कपड़े को कटर से काटकर अलग कर दिया और दो बोरियों में उसकी लाश डालकर वहां से चला गया. घटना 24 मार्च की थी. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सड़ी गली लाश ग्राम बोडेगांव के एक सुनसान क्षेत्र में मिली थी इसके बाद पुलिस लगातार इस घटना की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही थी.

पुलिस ने हर आने जाने वाले और सीसीटीवी कैमरे खंगाले और ग्रामीणों से बातचीत की. काफी गहन अध्ययन करने के बाद आखिरकार पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मामले का खुलासा किया. पूछताछ में आरोपी अमरनाथ यादव ने हत्या करने का कारण माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करना और नशे की हालत में मारपीट करना बताया. उसने पुलिस को बताया कि बार-बार इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो रही थी जिस वजह से वह काफी दुखी और आक्रोशित था और उसने अपने भाई की हत्या की योजना बनाई.

Tags: Brutal Murder, Chhattisgarh news, Crime News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें