होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /नशे में धुत सीआरपीएफ के जवान ने ससुराल वालों पर चलाई गोली

नशे में धुत सीआरपीएफ के जवान ने ससुराल वालों पर चलाई गोली

Demo Pic

Demo Pic

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक सीआरपीएफ के जवान ने नशे में धुत होकर ससुराल वालों पर गोलियां चलाई. फायरिंग कर जवान जंगल कि ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पुलिस लाइन में रविवार शाम उस समय खौफ छा गया जब मशीन गन से गोलियां दागे जाने कि आवा गूंजने लगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से सभी को यही लगा कि, माओवादियों ने हमला कर दिया.

    मौके पर सीआरपीएफ डीआईजी धीरज कुमार और एसपी केएल ध्रुव भी थे इसीलिए ताबड़तोड़ पुलिस बल दौड़ा और मोर्चा संभाला.

    थोड़ी ही देर में खुलासा हुआ कि नक्सली नहीं बल्कि एक सहायक आरक्षक सुरेश मरला नशे में धुत होकर अपने ससुराल पक्ष वालों पर गोलियां चला रहा है और एसपी भी घटना स्थल पर मौजूद थे.

    हालांकि इस फायरिंग में किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ. फायरिंग कर जवान जंगल कि तरफ भाग गया था. आरोपी जवान को 3 घंटे कि कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार क उसे न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करवाया जाएगा.

    एसपी केएल ध्रुव का कहना है की जवान पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जांच की जाएगी की नशे में धुत जवान को आखिर हथियार कैसे दिया गया और जांच के बाद जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

    Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें