छत्तीसगढ़ में भिलाई के एक गांव में खेतों में आग लगने से काफी नुकसान हुआ. भिलाई के मचांदूर गांव में एक किसान के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई.
आग ने देखते ही देखते पूरे खेतों में फैल गई और आस-पास की सभी जगह को अपनी चपेट में ले लिया. आग फैलने से खेत, भुंसा के साथ ही एक घर में रखे चना, गेहूं सभी आग की चपेट में आ गए. इसके कारण दस बोरा अनाज जलकर राख हो गया.
इस घटना की जानकारी किसान लालमणी को तब हुई जब वो खेत पर गया, लेकिन तब तक पूरा खेत और अनाज तबाह हो गया. किसान लालमणी 5 एकड़ खुद की जमीन और 10 एकड़ दूसरे से अधिया लेकर फसल उगा रहा था. फसल उगाने और खेती को उन्नत बनाने के लिए इस बार उसने ट्रैक्टर भी खरीदा लिया था.
इसके साथ ही किसान लालमणी ने फसल उगाने के लिए सुसायटी से लोन भी लिया जिसका कर्जा अभी उसे चुकाना बाकी था. ऐसे में इस हादसे के बाद काफी ज्यादा नुकसान हुआ है जिसके कारण 7-8 सदस्यों वाले उसके परिवार के आगे एक गंभीर समस्या आ खडी हो गई है.
इस मामले में किसान लालमणी ने कलेक्टर से उसकी मदद करने की गुहार लगाई है. इस पर कलेक्टर ने भी किसान को इस मामले की जांच करने और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2016, 22:14 IST