सांकेतिक तस्वीर
प्रदेश के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार की सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया है.
घटना स्थल से मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया हैं. वही, मौके से बंदूक, चाइनीज हेंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की गई है. खुफिया सूत्रों से पुलिस को आवापल्ली थाना इलाके के कमकानार एवं पेद्दाजोजेर गांव के बीच जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
जानकारी मिलने के बाद एसपी ने एक रणनीति बनाई और पुलिस का संयुक्त बल रवाना किया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी की. पुलिस की मौजूदगी भांपकर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
पुलिस जवानों ने मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की. लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वह घने जंगल और पहाड़ों की आड़ लेकर भाग गए.
घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. घटनास्थल से 4 भरमार बंदूक, 4 चाईना मेड हेंड ग्रेनेड, पीट्ठू, बैनर, पोस्टर, नक्सली साहित्य, दवाइयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई हैं.
चार नक्सलियों के मारे जानी की घटना को बीजापुर पुलिस के लिए इस साल में तीसरी बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, बीजापुर