सुमन उन्नी का कहना है कि महिलाओं के हाथों से बना पेटीकोट पूरे देश में सप्लाई किया जाएगा. इसके साथ ही उन्नी ने गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिन क्लास शुरू कराने सहित समाज सेवा से जुड़े वादे किए हैं. सुमन उन्नी की सीधी टक्कर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी सुभद्रा सिंह से है.
नादेसन सुमन उन्नी का कहना है कि सुभद्रा निर्वतमान पार्षद हैं. उनके कार्यकाल में वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. वार्ड की जनता जान चुकी है. जनता के कहने पर ही निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं.
उन्होंने नेताओं की कुर्सी हिलाई और सभी वरिष्ठों के बीच उन्होंने कुर्सी तोड़कर अपना विरोध प्रदर्शित किया था. नगरीय निकाय चुनाव के दौरान यह घटना सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई और सुमन उन्नी प्रसिद्ध हो गई. सुमन उन्नी ने अब महिलाओं के लिए पेटीकोट की फैक्टी खोलने का एक अलग सा वायदा किया है, जिसकी चर्चा पूरे शहर में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 13, 2021, 13:13 IST