होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर भाजपा नेता की हत्या की

नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर भाजपा नेता की हत्या की

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा नेता रामसाय मज्जी (64) की धारदार हथियार से हमला कर हत्य ...अधिक पढ़ें

  • Agencies
  • Last Updated :

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रामसाय मज्जी (64) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. मज्जी गांव के ही हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रिंसपल थे. रिटायर होने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वर्तमान में वह जिला पंचायत सदस्य थे.

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत संगमपल्ली गांव में नक्सलियों ने शुक्रवार को भाजपा नेता रामसाय मज्जी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.

    पुलिस को जानकारी मिली है कि मज्जी जब संगमपल्ली गांव में थे तभी हथियारबंद नक्सली उनके घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए. बाद में नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर मज्जी को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.

    ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस दल ने गांव पहुंचकर मज्जी के शव को बरामद कर पोस्ममार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है.

    Tags: Bijapur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें