सांकेतिक तस्वीर
छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया करने के लिए बस्तर क्षेत्र में बारिश में भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. रविवार रात भारी बारिश के दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में 4 लाख का इनामी माओवादी एलजीएस कमांडर उकास और प्लांटून कमांडर राजू समेत 4 माओवादियों के शव मौके से बरामद किए गए हैं. इस मुठभेड़ में 1 एसआई देवेन्द्र धर्रो घायल हो गए हैं. देवेन्द्र धर्रो को जांघ में गोली लगी है, जिनका इलाज बीजापुर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल रात में कोतवाली थाना क्षेत्र के कोकड़ापारा इलाके में सर्चिंग कर रहे थे. उसी दौरान माओवादियों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तलाशी लिए जाने के दौरान एक कंट्रीमेड पिस्टल, एक 9 एमएम पिस्टल और एक भरमार बंदूक बरामद हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news