दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस के सैकड़ों जवान बुधवार देर शाम को एक खेत में टॉर्च लेकर घूमते नजर आए. जवान एक मानव कंकाल की तलाश कर रहे हैं. खेत में आज शाम मान अंग मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने तलाश शुरू की तो पास में ही एक रिस्ट वॉच भी मिली. इसके बाद तलाश तेज की गई. आसपास के थानों के सैकड़ों की संख्या में जवानों को बुला लिया गया और सबको मानव कंकाल की तलाश में लगा दिया गया. खबर लिखे जाने तक जवान मानव कंकाल की तलाश में जुट रहे. टूकड़ों में उन्हें हड्डियां बरामद हो रही हैं. मानव अंग और हड्डियों को पुलिस जब्त कर रही है.
दरअसल दुर्ग जिले चन्द्रखुरी में दुर्ग-बालोद रोड से करीब एक किलोमीटर अंदर खेत में बुधवार को ग्रामीणों को मानव अंग पड़ा दिखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद शाम को पुलिस ने खेत में जेसीबी से खुदवाई करवाई, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं मिला. आस-पास कुछ हड्डियां जरूर पड़ी मिलीं. अंधेरा होने के बाद सैकड़ों जवानों को मानव कंकाल की तलाश में खेत में टॉर्च लेकर उतार दिया गया. मानव अंक मिलने से आसपास हड़कंप मच गया. मौके पर दुर्ग पुलिस आईजी ओपी पाल, एसएसपी एसएन मीणा समेत आला अधिकारी पहुंचे हैं.
लापता इंजीनियर का कंकाल होने की आशंका
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के मरोदा सेक्टर में रहने वाला एक इंजीनियर युवक बीते करीब एक महीने से लापता है. परिवार वालों ने पुलिस से उसके अपहरण की आशंका भी जताई थी. युवक चन्द्रखुरी स्थित अपने फार्म हाउस गया था, जहां से वापस घर के लिए निकला था, लेकिन बीच रास्ते से ही गायब हो गया. आशंका जताई जा रही है कि खेत में मिले अंग उसके ही हो सकते हैं. पुलिस अंग और हड्डियों को डीएनए टेस्ट कराएगी. डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस की पूरी टीम मानव कंकाल की तलाश में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big crime, Butal murder