भिलाई के नेहरूनगर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल की 11 वीं छात्रा शैलजा शर्मा की आत्महत्या करने के मामले में शुक्रवार को परिजनों के साथ स्कूल के विद्यार्थियों और पालकों ने स्कूल से नेहरू नगर तक कैंडल मार्च निकाला और इसका समापन स्कूल प्रबंधन के घर के सामने किया. जहां दो मिनट मौन धारण कर मृतका को श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. जहां एक महिला ने स्कूल प्रबंधन के एक व्यक्ति को चप्पल उठाकर उसे मार दिया साथ ही कुछ लोगों ने प्रबंधन के घर में पथराव भी किया. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन पर छात्रा के मार्केशीट में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया, जिसके चलते उन्होंने सदमे में आकर ट्रेन से कटकर जान दे दी और जिसके लिए पालकों ने स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इधर, दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को ही पढ़ाई में कमजोर होने की बात कहते हुए उसके द्वारा अपने रोल नंबर गलत लिखने की जानकारी दी, जिसके चलते वो काफी परेशान थी. साथ ही इस मामले में स्कूल प्रबंधन हर तरह के जांच के लिये खुद तैयार होने की बात कही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 12, 2016, 12:30 IST