जगदलपुर से सुकमा रोड की भी मरम्मत के निर्देश दिए हैं.
रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर समेत अन्य क्षेत्रों में सड़कों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने कदम बढ़ाए हैं. रायपुर से जगदलपुर के बीच फोर लेन सड़क बनेगी. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर इस संबंध में बैठक भी हुई. इसमें सांसद दीपक बैज भी मौजूद रहे. बैठक के बाद बैज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बैठक में बस्तर के महत्वपूर्ण विषयों के बारे में चर्चा की गई. साथ ही जगदलपुर से रायपुर तक बनेगा फोर लेन बनाने की बात की गई. मुलाकात के बाद बताया कि सांसद दीपक बैज ने बाई पास निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को चिट्ठी लिखी थी. आज बैठक में केंद्रीय मंत्री से चर्चा के दौरान पास प्लान तैयार हो चुका है. आने वाले समय में जल्द ही इसे स्वीकृति मिल जाएगी.
बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि रायपुर से धमतरी तक नेशनल हाईवे 30 फोर लेन बन रहा है. उसे धमतरी से जगदलपुर तक 225 किमी सड़क जोड़ने की आवश्कता है जिसे सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रमुखता से लेते हुए तत्काल अधिकारियों को एक महीने के अंदर डीपीआर तैयार करने को निर्देशित किया है. इसके साथ ही विगत दिनों रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति हुई थी. जिसके निर्माण से वहां के व्यापार को नुकसान होने का अंदेशा को देखते हुए व्यापारियों ने बस्तर सांसद दीपक बैज से मुलाकात की थी.
इसके साथ ही बैज ने बताया कि रायपुर से धमतरी व धमतरी से जगदलपुर के बीच बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य धीमा चल रहा है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी जाहिर की है. केशकाल घाट बाई पास एवं कांकेर बाई पास के संबंध में चर्चा के दौरान नितिन गडकरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल केशकाल घाटी निर्माण से संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए टर्मिनेट करने का निर्देश दिया है.
जगदलपुर से सुकमा सड़क की होगी मरम्मत
बता दें कि बस्तर सांसद दीपक बैज ने चर्चा के दौरान बताया जगदलपुर से सुकमा रोड बेहद जर्जर है इसको मरम्मत करने की आवश्कता है. जिसे केंद्रीय मंत्री ने तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं. कांगेर सांसद बैज ने लगभग 7 किमी कांगेर वेली जो कि वर्तमान में सिंगल रोड है, जिसे चौड़ीकरण का मामला उठाया. केंद्रीय मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए आगे का रास्ता निकालने के निर्देश दिए. जगदलपुर में बढ़ती हुई ट्राफिक व्यवस्था को देखते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने जगदलपुर में बाई पास (रिंग रोड) निर्माण की बात रखी जिसमे केंद्रीय मंत्री ने बस्तर सांसद दीपक बैज को पत्र लिखने को कहा ताकि अग्रिम कार्रवाई कर सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी
UPSC इंटरव्यू में टॉपर से भी ज्यादा थे नंबर, इनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड