किलिमंजारो में अमिता
लखेश्वर यादव
जांजगीर चाम्पा. इरादे मजबूत हो तो सफलता कदम चूमती है. इसे छत्तीसगढ़ की बेटी अमिता श्रीवास ने सच कर दिखाया है. जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली अमिता श्रीवास पेशे से एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो फतह की. उसके बाद उन्होंने लद्दाख श्रेणी की 6 हजार 70 मीटर ऊंची बर्फीली यूटी कांगरी चोटी पर चढ़ाई की है. अब अमिता माउंट एवरेस्ट को फतह करने की तैयारी में जुटी है.
अब तक की चौथी बड़ी चढ़ाई
यूटी कांगरी पर चढ़ाई अमिता की चौथी बड़ी चढ़ाई थी. विवेकानंद माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट माउंट आबू से साल 2018 में प्रशिक्षण लेने के बाद अमिता ने सबसे पहले उन्होंने सिक्किम के बड़े शिखरों पर विजय हासिल की. इसके बाद 8 मार्च 2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण का मिशन लेकर अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर चढऩे का रिकार्ड बनाया. यहां अमिता ने 5895 मीटर ऊंची चोटी पहुंच कर ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का भी संदेश भी दिया.
एक वक्त टूटने लगा था हौसला
4 हजार 700 मीटर ऊंचाई पर स्थित उनके बेस कैंप में माइनस 20 डिग्री सेल्शियस तापमान था. अंतिम चढ़ाई के समय यह माइनस 31.4 डिग्री तक कम हो गया था. अमिता ने बताया कि चढ़ाई पूरी होने के 50 कदम पहले ही एवलांच (बर्फ का टुकड़ा टूटकर गिरा) आ गया. जीवन में पहली बार उन्होंने यह दृश्य देखा था. एवलांच के बाद आगे की चढ़ाई का फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन मजबूत इरादों से जीत हासिल की.
परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण पर्वतारोहण का सपना आसान नहीं था. लेकिन अमिता के हौसले और प्रतिभा को देखते हुए परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. यूटी कांगरी पर चढ़ाई के लिए जिला प्रसाशन ने उन्हें 80 हजार रुपए की मदद की. इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा ने सीएसआर मद से उन्हें 2 लाख 70 हजार रुपये दिए.
सीएसआर से मिली मदद
अमिता ने बताया की आज जिस मुकाम पर है उसका पूरा श्रेय वे अपने परिवार को देती है. अमिता का कहना है कि उनके परिवार ने उनका पूरा सपोर्ट किया है. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन और अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र का भी आभार जताया है. अमिता ने कहा इन्हीं के कारण वो आज एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पर्वतारोही तक के मुकाम को हासिल कर पाई हैं.
मिशन में 11 साथियों ने थामा हाथ
पर्वतारोही अमिता श्रीवास ने बताया कि यूटी कांगरी पर सफलता उनके एवरेस्ट मिशन की तैयारी का एक पायदान था. इस चढ़ाई के दौरान उनके साथ दिल्ली सहित तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक राज्यों के 11 सदस्य थे. 14 जनवरी को रात 11 बजे चढ़ाई शुरू की और 19 जनवरी को यूटी कांगरी के शिखर पर पहुंच गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...