होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Jangir News: सिकलिंग पीड़ित बच्चों की सेवा करती हैं डॉ. अनुभा, मिला मदर टेरेसा अवार्ड

Jangir News: सिकलिंग पीड़ित बच्चों की सेवा करती हैं डॉ. अनुभा, मिला मदर टेरेसा अवार्ड

X
अवॉर्ड

अवॉर्ड प्राप्त करते हुए अनुभा सिंह 

जांजगीर चांपा के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी दलहा की राम खिलावन सिंह की पुत्री डॉ. अनुभा सिंह को ग्लोबल इकोनॉमिक ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: लखेश्वर यादव

जांजगीर चाम्पा. जिले में अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पोड़ी दलहा की बेटी को मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया गया है. पोड़ी दलहा की राम खिलावन सिंह की पुत्री डॉ. अनुभा सिंह को ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोग्रेस एंड रिसर्च एसोसिएशन चेन्नई के द्वारा भारत रत्न मदर टेरेसा गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

विदित हो कि पोड़ी दल्हा की बेटी वर्तमान में रायपुर के पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में भौतिकी शास्त्र की प्रोफेसर हैं. उन्होंने बताया कि ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोगेस एंड रिसर्च एसोसिएशन चेन्नई के द्वारा उन्हें 18 मार्च को भारत रत्न मदर टेरेसा गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड उन्हें सिकलिंग से पीड़ित बच्चों की सेवा के लिए मिला है.

इसलिए दिया जाता है अवार्ड
भारत रत्न मदर टेरेसा गोल्डन अवार्ड किसी भी राज्य में किसी एक व्यक्ति को मानव सेवार्थ के लिए दिया जाता है. छत्तीसगढ़ से डॉ. अनुभा सिंह को यह अवार्ड दिया गया है. यह पूरे छत्तीसगढ़ के साथ अकलतरा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. डॉ. अनुभा सिंह 30 साल से पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में फिजिक्स विषय की प्रोफेसर हैं. साथ-साथ सिकलिंग पीड़ित बच्चों की देखभाल भी करती हैं.

अनुभा के निर्देशन पर कई लोगों ने की पीएचडी
डॉ. अनुभा ने बताया कि अब तक 96 शोधपत्र प्रकाशित किए जा चुके हैं, जिनमें 37 अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं. साथ ही उन्होंने चार विभिन्न कार्यशाला में भी सहभागिता निभाई है. उनके निर्देशन में अब तक छह एमफिल और चार शोधार्थियों ने पीएचडी की है. उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व सिंगापुर के मटेरियल रिसर्च सोसायटी आफ सिंगापुर द्वारा कराए गए सेमिनार में अपना व्याख्यान दिया था, जिसमें लगभग तीस देश के लोगों ने भाग लिया था.

Tags: Chhattisagrh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें