छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में डीईओ कार्यालय का लिपिकों ने घेराव कर लिया. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.
रिपोर्ट: लखेश्वर यादव
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के डीईओ कार्यालय में जमकर हंगामा हो गया. लिपिक संघ के पदाधिकारियों ने डीईओ ऑफिस का घेराव कर दिया. दर्जनभर लिपिक डीईओ के चैंबर में घुसकर हंगामा किया. वे सभी अपने साथी के निलंबन को रद्द करने की मांग कर रहे थे. हंगामा बढ़ता देख जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एचआर सोम कार्यालय छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे.
लिपिकों की नाराजगी से खुद को बचाने के लिए डीईओ बगल में स्थित आबकारी विभाग के अधिकारी के चैंबर में घुस गए. फिर वहां से उन्होंने कोतवाली पुलिस को फोन कर बुलाया. मौके पर जब पुलिस पहुंची तब मामला शांत हुआ. डीईओ ने बताया कि लिपिक संघ के पदाधिकारी डीईओ ऑफिस में घुसकर हंगामा कर रहे थे. लिपिक साथी कर्मचारी पर हुई निलंबन कार्रवाई को वापस लेने का दबाव बना रहे थे.
72 लाख की हेराफेरी का मामला
डीईओ ने बताया कि एक कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किया गया है. मामला एक प्राइवेट स्कूल के संचालक से जुड़ा है. लिपिक ने सांठगांठ करके 7 लाख 20 हजार रुपये के बदले 72 लाख 27 हजार से अधिक राशि का भुगतान कर दिया है. वहीं, पूरे मामले में संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बिना जांच के निलंबन की कार्रवाई की गई है.
पुलिस करेगी मामले की जांच
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हंगामा बढ़ते देख कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, तब पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं, जांजगीर कोतवाली प्रभारी लखेश केवट का कहना है कि विभागीय जांच के बाद पुलिस मामले में जांच करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Education Department