होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाथियों ने फैला रखा है आतंक, हमले में अबतक 2 की मौत-3 घायल

छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाथियों ने फैला रखा है आतंक, हमले में अबतक 2 की मौत-3 घायल

जांजगीर चांपा जिले में हाथी के दल 

जांजगीर चांपा जिले में हाथी के दल 

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हाथियों के एक झुंड ने दहशत फैला रखी है. हाथियों ने अब तक दो लोगों की जान ली है, वही ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: लखेश्वर यादव

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हाथियों के एक झुंड ने दहशत फैला रखी है. हाथियों ने अब तक दो लोगों की जान ली है, वहीं तीन लोगों को घायल कर दिया है.

चार बच्चों के साथ हाथियों का यह दल मंगलवार को बिलासपुर की सीमा क्षेत्र से लगे जांजगीर-चांपा जिला के ग्राम दलहापोड़ी होते हुए सुबह वापस बिलासपुर सीमा में घुस गया. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सोठी गांव के पास घने जंगल को हाथियों ने अपना डेरा बनाया है.

सोमवार की सुबह जांजगीर के अकलतरा ब्लॉक में स्थित दलहापोड़ी के दलहा पहाड़ के जंगल तरफ कुछ ग्रामीण जंगल में गए थे. इसी दौरान अचानक हाथियों के दल पर उनकी नजर पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के जनप्रतिनिधियों को दी. बिलासपुर तथा जांजगीर के वन विभाग के अफसरों को हाथियों के दल के संबंध में जानकारी दी गई. हाथियों का ये झुंड रायगढ़, सक्ती जिला होते हुए जांजगीर-चांपा जिले में घुसा है. चार दिन हाथी इस क्षेत्र में मौजूद रहे.

वन विभाग की टीम कर रही मॉनिटरिंग

बिलासपुर जिले की सीमा में घुसने के बाद वन विभाग की टीम अब हाथी पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हाथी रात में चलते हुए कटघोरा के जंगल की ओर रुख कर सकते हैं. बिलासपुर वन विभाग की टीम ने बिलासपुर के अलावा जांजगीर-चांपा की सीमा से लगे गांवों में मुनादी कराई है.

अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों को लगातार समझाया जा रहा है . हाथियों की संख्या करीब दर्जन भर है. साथ में उनके चार बच्चे भी चल रहे हैं. हाथी बार-बार अपने बच्चों के बचाव के लिए लोगों को दौड़ा रहे है. पास जाने पर गुस्सा करते हुए हमलावर हो रहे हैं.

हाथियों के दल को देखकर दहशत में ग्रामीण

जांजगीर-चांपा जिले में हाथियों के झुंड ने इस रूट में पहली बार दस्तक दी है. जिसको लेकर ग्रामीण दहशत में है. इस तरह पहले कभी भी हाथी का झुंड इस रूट में नहीं आया था. फॉरेस्ट विभाग भी अब अलर्ट हो गया है. हाथियों को देखकर कुछ लोग फोटो और वीडियो बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही वन मंडल ने तत्काल बिलासपुर के कर्मचारियों को निगरानी के लिए तैनात कर दिया. उड़नदस्ता की ड्यूटी भी लगाई है. वन अमला राहगीरों के अलावा आसपास के ग्रामीणों को सचेत  रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो जाए.

Tags: Chhattisagrh news, Elephants

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें