जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अड़भार चौकी क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और रेप का मामला सामने आया है. नाबालिग पीड़िता के परिजनों ने अड़भार चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद आरोपी की तलाश की गई. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पड़ोसी जिले में छिपा है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. नाबालिग को भी उसके कब्जे से बरामद किया गया है. नाबालिग को आरोपी एक किराये के कमरे में रखा था.
जांजगीर पुलिस से बीते 13 जून को लिखित शिकायत की गई थी. परिजनों ने बताया था कि उनकी नाबालिग पुत्री को पीयूष चंद्रा नामक युवक द्वारा बहलाफुसला कर अपहरण कर लिया गया है. पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर अड़भार चौकी में अपराध दर्ज कर लिया था. इसके बाद नाबालिग की तलाश की जा रही थी. नाबालिग का पता लगाने के लिए मुखबिर भी लगाए गए थे. इसी दौरान पुलिस को अपने मुखबिर के माध्यम से पता चला कि आरोपी पीयूष चंद्रा नाबालिग को अपहरण कर रायगढ़ जिले में ले गया है.
रायगढ़ भेजी गई टीम
आरोपी पीयूष चंद्रा को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम रवाना किया और घेराबंदी की गई. आरोपी पीयूष चंद्रा के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर उसका कथन लिया गया. पुलिस का दावा है कि नाबालिग ने अपने बयान में बताया कि पीयूष चंद्रा ने उसे शादी करने के नाम पर बहला फुसला कर रखा हुआ था. शादी करने के नाम पर उससे शारीरिक संबन्ध भी बनाया है. जांजगीर के उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो ने बताया कि नाबालिग पीड़िता के कथन पर पुलिस ने आरोपी पीयूष चंद्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 366 और पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बीते शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया है. मामले में पुलिस अन्य गवाहों से भी पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Crime News