रामकली पशुपालन किए हुए बकरियों के साथ
रिपोर्ट- लखेश्वर यादव
जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में बम्हनीडीह के ग्राम करनौद के रहने वाली रामकली पति राम चरण पटेल पशुपालन कर अपनी और परिवार की आजीविका चला रही है. रामकली पटेल पति राम चरण पटेल को देखकर आज उनके गांव के दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने पशुपालन को अपना व्यवसाय बना लिया है.
आज से 7- 8 साल पहेल रामकली पटेल बड़े मुश्किलों से अपने परिवार का लालन पोषण कर पाटी थी. उनके पास महज 20 बकरियां थीं. बकरियों का दूध बेचकर वे जैसे तैसे बमुश्किल दो जून की रोटी का इंतजाम कर पाती थी. ऐसे में परिवार की जरुरतों को लेकर उनका जीवन बेहद तनाव से गुजर रहा था. देशी बकरियां होने की वजह से ज्यादा दूध का उत्पादन नहीं हो पाता था. इसी बीच किसी ने उसे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की जानकारी दी. योजना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने पशुधन विकास विभाग से संपर्क किया. जहां विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत सन 2018 जमुनापारी बकरा प्रदान किया गया.
जमुनापारी बकरा मिलने के बाद धीरे- धीरे उनकी बकरियों की नस्ल में सुधार हुआ. अच्छे नस्ल के बकरा-बकरियों का बाजार में अच्छा दाम मिलता है. बकरे-बकरियों की नस्ल सुधरने के बाद रामकली पटेल की आमदनी बढ़ने लगी. दूध बेचने के अलावा वे बकरा और बकरी को भी बाजार में बेचने लगे. वर्तमान में रामकली पटेल के पास 70 से अधिक बकरियां हैं. जिसमें 30 नर बकरे और 40 बकरियां हैं. बकरियां 20 से ज्यादा बच्चे दे चुकी हैं. सात क्लोर तथा 38 मेमने भी हैं.
रामकली पटेल के अनुसार बकरी पालन से प्रथम वर्ष उन्हें लगभग 70,000 रूपए की आमदनी हुई है. पशुधन विकास विभाग द्वारा उन्हें समय-समय पर उन्नत तरीके से बकरी पालन के लिए मार्गदर्शन मिलता रहता है. पशुओं के नियमित टीकाकरण होने के साथ ही आवश्यकता अनुसार कृमिनाशक दवा भी दिया जाता है. अब बकरी पालन से पटेल परिवार को प्रतिमाह बारह से पंद्रह हजार रूपए तक आमदनी हो जाती है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. रामकली पटेल की सफलता से प्रेरित होकर आज ग्राम करनौद के 6- 7 लोगों ने पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपना लिया है.
.
Tags: Chhattisgarh news
जब The Great Khali ने भारतीय रेसलर को पिटने से बचाया, चैंपियनशिप जीतने में की मदद, देश का सिर किया था ऊंचा
भारत का सबसे छोटा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है? जमकर लगते हैं चौके-छक्के, बन चुके हैं 5 अनोखे रिकॉर्ड
PHOTOS: भोपाल के इस ढाबे पर लगती थीं शराब की अवैध महफिलें, बुलडोजर ने कर दिया तहस-नहस, 42 लोगों पर FIR