होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /कोर्ट में पेशी से ठीक एक दिन पहले सक्ती उपजेल में हो गई विचाराधीन कैदी की मौत

कोर्ट में पेशी से ठीक एक दिन पहले सक्ती उपजेल में हो गई विचाराधीन कैदी की मौत

सक्ती उपजेल

सक्ती उपजेल

Death in Jail: हत्या के एक मामले में सक्ती उपजेल में बंद अजय की तबीयत अचानक बिगड़ी. पेट फूलने की शिकायत पर उसे सामुदायि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : लखेश्वर यादव

जांजगीर-चांपा. जांजगीर-चांपा जिले से लगे सक्ती जिले के उपजेल में विचाराधीन कैदी की बुधवार देर रात को मौत हो गई है. कैदी हत्या के एक मामले में सक्ती उपजेल मे बंद था. कैदी का नाम अजय उर्फ मेघराज देवांगन था. वह अड़भार का रहनेवाला था और पिछले 2 साल से जेल में बंद था. अजय की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

मिली जानकारी के अनुसार, उपजेल में अजय की तबीयत अचानक बिगड़ी. पेट फूलने की शिकायत पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती लाया गया. जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया. नायब तहसीलदार शिवकुमार डडसेना ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

जेल प्रबंधन ने नहीं दी मौत की सूचना

अज की मौत से आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से उसकी मृत्यु हुई है. मृतक अजय के पिता का आरोप है कि जेल प्रबंधन ने उन्हें अजय की मौत की सूचना नहीं दी गई. उन्हें किसी अन्य से यह जानकारी मिली है. अभी तक जेल प्रशासन ने उसे किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. पिता का कहना है कि पहले 7 तारीख को अजय की पेशी थी, पर बाद में 9 तारीख की डेट मिली. पिता ने बताया कि अजय को किसी तरह की बीमारी नहीं थी. मौत का कारण क्या हो सकता है, यह संदिग्ध लग रहा है. हालांकि इस मामले में नायब तहसीलदार शिवकुमार डडसेना ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.

Tags: Chhattisgarh news, Jail story, Prisoners

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें