सक्ती उपजेल
रिपोर्ट : लखेश्वर यादव
जांजगीर-चांपा. जांजगीर-चांपा जिले से लगे सक्ती जिले के उपजेल में विचाराधीन कैदी की बुधवार देर रात को मौत हो गई है. कैदी हत्या के एक मामले में सक्ती उपजेल मे बंद था. कैदी का नाम अजय उर्फ मेघराज देवांगन था. वह अड़भार का रहनेवाला था और पिछले 2 साल से जेल में बंद था. अजय की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, उपजेल में अजय की तबीयत अचानक बिगड़ी. पेट फूलने की शिकायत पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती लाया गया. जहां डॉक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया. नायब तहसीलदार शिवकुमार डडसेना ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
अज की मौत से आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से उसकी मृत्यु हुई है. मृतक अजय के पिता का आरोप है कि जेल प्रबंधन ने उन्हें अजय की मौत की सूचना नहीं दी गई. उन्हें किसी अन्य से यह जानकारी मिली है. अभी तक जेल प्रशासन ने उसे किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. पिता का कहना है कि पहले 7 तारीख को अजय की पेशी थी, पर बाद में 9 तारीख की डेट मिली. पिता ने बताया कि अजय को किसी तरह की बीमारी नहीं थी. मौत का कारण क्या हो सकता है, यह संदिग्ध लग रहा है. हालांकि इस मामले में नायब तहसीलदार शिवकुमार डडसेना ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Jail story, Prisoners
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां