बच्चे के शरीर में धारदार हथिया से वार के निशान भी मिले है.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक पांच साल के बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से बच्चे के पेट पर कई बार वार किया गया है. साथ ही बच्चे की दोनों आंखे फोड़ दी गई है. हत्या कर बच्चे के शव को पास के तालाब में फेंक दिया गया. सुबह पुलिस ने बच्चे का शव तालाब से बरामद किया. जानकारी के मुताबिक बच्चा शनिवार शाम से ही लापता था. बच्चे का शव मिलने के बाद से ही पूरे इलाके में मातम फैल गया है.
खेलते खेलते लापता हुआ बच्चा
घटना डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव की है. जानकारी के मुताबिक रविवार शाम गांव के पास बने एक तालाब के पास गांव के करीब पांच बच्चे खेल रहे थे. इन बच्चों में साहिल महन्त भी शामिल था. कुछ देर बार कुछ बच्चे साहिल के घर घबराए पहुंचे. बच्चों ने परिजनों को बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने साहिल का अपहरण कर लिया है. बच्चों ने घटना की जानकारी देते हुए परिजनों से कहा कि किसी व्यक्ति ने साहिल को एक बोरे में भरा और अपने साथ ले गया. बच्चों की बात सुनकर परिजन घबरा गए और तालाब के पास पहुंचे, लेकिन उन्हे बच्चा कहीं नहीं मिला. परिजनों ने आस-पास साहिल की काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चला. फिर परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी.
पुलिस को सुबह मिली बच्चे की लाश
पुलिस देर शाम से ही बच्चे की तलाश में लग गई थी. रात भर पुलिस आस-पास के इलाके में बच्चे को खोजती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. सोमवार सुबह तालाब में शव देखा गया और पुलिस को जानकारी दी गई. तफ्तीश करने पर शव लापता बच्चे साहिल का निकला. जानकारी के मुताबिक बच्चे के शरीर पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: अंतागढ़ टेपकांड मामला: वॉइस सैंपल की अनुमति लेने हाईकोर्ट जाएगी SIT
ये भी पढ़ें: 31 जुलाई तक तीन रेल लाइनों में चलेगा मेंटेनेंस का काम, ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Crime report, Janjgir news, Murder
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें
दुनिया का इकलौता मंदिर, जहां लगती है यमराज की कचहरी, शाम चौरासी में तय होता है कि आप स्वर्ग जाएंगे या नरक!