रिपोर्ट : लखेश्वर यादव
जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक पेट्रोल पंप संचालक की गलती और लापरवाही से कई वार्डों का ग्राउंड वाटर दूषित हो गया है. हालात ये हैं कि पिछले छह महीने से हजारों लोगों के घरों पर बोरवेल और हैंडपंप से पेट्रोल, डीजल की दुर्गंध वाला पानी आ रहा है. यह पानी न पीने लायक और न ही घर में उपयोग करने लायक. अब लोगों को मजबूरी में पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. लोगों का गुस्सा देखते हुए कलेक्टर ने जिला मुख्यालय के लिंक रोड पर स्थित पेट्रोल पंप को मंगलवार को सील कर दिया. कलेक्टर ने सख्त हिदायत देते हुए तेल की बिक्री पर रोक लगाई है.
लिंक रोड पेट्रोल पंप के आसपास रहने वाले लोगों की शिकायत के बाद मंगलवार को पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पानी का सैम्पल जांच के लिए एकत्रित किया. वहीं तहसीलदार और अधिकारियों की टीम अंडर ग्राउंड वाटर में पेट्रोल कहां से आया, इसका परीक्षण कर रहे हैं.
जांजगीर चांपा कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ जगनी पेट्रोल पंप की जांच की. शिकायत सही पाए जाने पर व्यावसायिक गतिविधियों को सुधार कार्य किए जाने तक बंद किया. जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 7 लिंक रोड निवासी द्वारा उनके घरेलू बोरवेल में डीजल व पेट्रोल की दुर्गंध आने की शिकायत प्राप्त हुई. इस पर आईओसीएल और खाद्य विभाग अधिकारियों ने पेट्रोल पंप व मोहल्ले के घरों में जाकर जांच की.
कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी जांजगीर-नैला को सुधार कार्य तक वार्डवासियों को टेंकर के माध्यम से सुबह शाम पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Water Pollution
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई